अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप: ऑस्ट्रेलिया चौथी बार बना चैम्पियन, फाइनल में भारत को 79 रन से हराया
बेनोनी, 11 फरवरी (हि.स.)। आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 79 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया चौथी बार अंडर-19 विश्व चैम्पियन बना। वहीं, भारतीय टीम का छठी बार अंडर-19 वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना टूट गया।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिले 254 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 44वें ओवर में 174 रन पर ही सिमट गई। भारत के लिए आदर्श सिंह ने 47 रन बनाए तो मुरुगन अभिषेक ने 42 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सका। ऑस्ट्रेलिया के लिए राफ मैकमिलन और महली बियर्डमैन ने तीन-तीन विकेट लिए। जबकि कॉलम वाइडलर को दो सफलता मिली।
इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 253 रन बनाए। टीम के लिए हरजस सिंह ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए। जबकि कप्तान ह्यूज वीबजेन ने 48 और हैरी डिक्सन ने 42 रन की पारी खेली। वहीं भारत की तरफ से राज लिम्बानी को 3 विकेट चटकाए। जबकि नमन तिवारी को 2 सफलताएं मिलीं। इसके अलावा, सौमी पांड्ये और मुशीर खान को एक-एक विकेट मिला।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने चौथी बार अंडर 19 विश्वकप का खिताब अपने नाम किया। इससे पहले कंगारू टीम ने 1988, 2002 और 2010 में इस खिताब पर कब्जा जमाया था।
हिन्दुस्थान समाचार/आकाश /प्रभात