यूईएफए चैंपियंस लीग : रियल मैड्रिड ने मजबूत लीपज़िग को 1-0 से हराया
बर्लिन, 14 फ़रवरी (हि.स.)। ब्राहिम डियाज़ के एकमात्र गोल की बदौलत रियल मैड्रिड ने मंगलवार को यूईएफए चैंपियंस लीग के अंतिम 16 मुकाबले के पहले चरण में मजबूत आरबी लीपज़िग पर 1-0 से जीत हासिल की।
लीपज़िग ने घरेलू धरती पर शानदार शुरुआत की और उन्होंने केवल दो मिनट के खेल में ही गोल करने में सफलता हासिल की, लेकिन बेंजामिन सेस्को के गोल को ऑफसाइड करार दिया गया।
लीपज़िग ने आक्रामक रुख जारी रखा और 10वें मिनट में गोल करने के करीब आ गए, लेकिन सफलता नहीं मिली, क्योंकि सेस्को के शॉट का रियल मैड्रिड के गोलकीपर एंड्री लुनिन ने बेहतरीन बचाव किया।
पहला हाफ गोलरहित समाप्त हुआ। दूसरे हाफ में चीजें बदल गईं और 48वें मिनट में डियाज़ ने लीपज़िग के दो रक्षकों को छकाते हुए बेहतरीन गोल कर अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी। इसके बाद मेजबान टीम ने बराबरी की काफी कोशिश की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली और रियल मैड्रिड ने 1-0 से मैच अपने नाम किया। लीपज़िग की टीम 6 मार्च को दूसरे चरण के लिए मैड्रिड की यात्रा करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील