उबेर कप: अश्मिता, प्रिया-श्रुति ने भारत को कनाडा पर 2-0 की बढ़त दिलाई
चेंगदू, 27 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय शटलर अश्मिता चालिहा ने शनिवार को यहां उबेर कप 2024 में राष्ट्रमंडल खेलों की पूर्व चैंपियन कनाडा की मिशेल ली को सीधे गेमों में 26-24, 24-22 से हराया।
इसके बाद प्रिया और श्रुति मिश्रा ने भी जेसलिन चोई और कैथरीन चाउ के खिलाफ अपना पहला मैच 21-12, 21-10 से जीतकर भारतीय महिलाओं को कनाडा के खिलाफ अपने पहले ग्रुप चरण मुकाबले में 2-0 की बढ़त दिला दी।
महिला टीम को उबेर कप ग्रुप ए में रखा गया है। महिला टीम अब अपने अगले मुकाबले में 28 अप्रैल को सिंगापुर और 30 अप्रैल को चीन से भिड़ेगी।
इस साल की शुरुआत में बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीतने के बाद महिला टीम ने उबेर कप 2024 के लिए क्वालीफाई किया।
उबेर कप के लिए भारतीय महिला बैडमिंटन टीम: (एकल) अनमोल खरब, तन्वी शर्मा, अश्मिता चालिहा और इशरानी बरुआ।
युगल टीम- श्रुति मिश्रा, प्रिया कोन्जेंगबाम, सिमरन सिंघी और रितिका ठाकर।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील