विश्व अंडर-23 कुश्ती चैंपियनशिप : विश्वजीत मोरे ने ग्रीको रोमन स्पर्धा में जीता कांस्य, अंजली फाइनल में
नई दिल्ली, 24 अक्टूबर (हि.स.)। विश्वजीत मोरे ने बुधवार को अल्बानिया के तिराना में अंडर-23 कुश्ती विश्व चैंपियनशिप 2024 में पुरुषों के 55 किग्रा ग्रीको-रोमन वर्ग में कांस्य जीतकर भारत के लिए पहला पदक हासिल किया।
उन्होंने रोमांचक मुकाबले में एडम उल्बाशेव को 14-10 के स्कोर से हराया। यह उपलब्धि इस चैंपियनशिप में भारत का पहला पदक है। अली अब्दुल्ला अहमदी वाफा ने रशद मम्मादोव को 11-3 से हराकर स्वर्ण पदक जीता, जबकि कोहेल यामागीवा ने मोरे के साथ कांस्य पदक साझा किया।
मोरे शुरुआती बढ़त के बावजूद सेमीफाइनल में वाफा से 5-14 से हार गए थे। इससे पहले, अंजली ने महिलाओं की 59 किग्रा श्रेणी में इटली की ऑरोरा रूसो के खिलाफ 4-0 के स्कोर के साथ जीत हासिल करके फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में अंजली का सामना यूक्रेन की सोलिमिया विन्निक से होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे