ताइक्वांडो इंटरनेशनल चैम्पियनशिप में संयम अग्रवाल रहे तृतीय स्थान पर
Oct 26, 2023, 15:16 IST
मुरादाबाद, 26 अक्टूबर (हि.स.)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) दिल्ली द्वारा आयोजित सीबीएसईक्लस्टर नार्थ जोन-1 ताइक्वांडो इंटरनेशनल चैम्पियनशिप 2023केपी इंटरनेशनल स्कूल मेरठ में आयोजित हुई। प्रतियोगिता में शिरडी साईं पब्लिक स्कूल मुरादाबाद के छात्र संयम अग्रवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
संयम अग्रवाल की उपलब्धि पर शिरडी साईं पब्लिक स्कूल मुरादाबाद कोच हर्षित गुप्ता व रोहित आदित्य और थापा ताइक्वांडो अकैडमी के कोच केशव थापा के साथ शिरडी साईं पब्लिक स्कूल प्रबंधतंत्र और स्टाफ ने हर्ष जताया हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित/मोहित