स्टेडियम में 10.50 करोड़ रुपये से बनेगा सिंथेटिक ट्रैक
महोबा, 21 जनवरी (हि.स.)।खेलों को बढ़ावा देने के लिए स्पोर्ट्स स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रेक के निर्माण का खाका तैयार किया गया ।शासन स्तर से सिंथेटिक ट्रैक के लिए 10.50 करोड रुपये का बजट का प्रस्ताव पास किया गया है। जिससे एथलेटिक्स खिलाड़ियों को आने वाले दिनों में ट्रैक का लाभ मिल सकेगा और सरकार की इस मुहिम से वीरभूमि के युवा खिलाड़ी भी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर जनपद का नाम रोशन कर सकेंगे।
जिला उपक्रीड़ाअधिकारी ने बताया कि जनपद मुख्यालय स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में 8 लाइन के 400 मीटर सिंथेटिक ट्रैक के निर्माण को शासन स्तर से मंजूरी मिल गई है। जिसके लिए 10.50 करोड रुपये के प्रस्ताव को हरी झंडी मिल गई है। बताया कि सभी प्रकार के मौसम में सिंथेटिक ट्रैक खिलाड़ियों के लिए उपयोगी साबित होता है। इस ट्रैक पर खिलाड़ियों को चोट आने का खतरा कम रहता है। खेल मंत्री के द्वारा जनपद वासियों को सिंंथेटिक ट्रैक के रूप में एक बड़ी सौगात दी गई है।
उपक्रीड़ाअधिकारी ने बताया कि गर्मी के मौसम में स्टेडियम के मैदान लगी घास को सूखने से बचाने के लिए नगर पालिका के द्वारा स्टेडियम में एक हैवी बोर कराया गया है । जिससे अब गर्मी के मौसम में घास को सूखने से बचाया जा सकेगा और पूरे वर्ष भर स्टेडियम का मैदान हरा भरा रहेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र द्विवेदी