यूपी टीम की स्ट्रेंथ एवं कंडीशनिंग कोच बनी स्वाति

 




प्रयागराज, 29 नवम्बर (हि.स.)। बीसीसीआई द्वारा मुम्बई में 10 से 22 दिसम्बर तक होने वाली अंडर-23 वूमेन टी-20 क्रिकेट ट्रॉफी के लिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने दिल्ली पब्लिक स्कूल की स्पोर्ट्स टीचर और आशीष नेहरा क्रिकेट अकादमी (डीपीएस) में कोच स्वाति सिंह को यूपीसीए टीम का स्ट्रेंथ एवं कंडीशनिंग कोच बनाया है।

उल्लेखनीय है कि स्वाति यूपीसीए सीनियर वूमेन चैलेंजर ट्रॉफी, सीनियर वूमेन टी-20 ट्रॉफी और बीसीसीआई द्वारा नागपुर में आयोजित एक दिवसीय टूर्नामेंट में यूपी टीम की ट्रेनर रह चुकी हैं। इसी वर्ष राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के अंडर-15 कैम्प में मैनेजर भी रही थीं।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/सियाराम