स्वामी दयानंद सरस्वती टी-20 क्रिकेट : पीजीडीएवी ने सीवीएस कॉलेज को 80 रनों से हराया
May 7, 2024, 16:21 IST
नई दिल्ली, 7 मई (हि.स.)। श्रेष्ठ यादव के शानदार शतक की मदद से पीजीडीएवी कॉलेज ने सी.वी.एस. कॉलेज को द्वितीय स्वामी दयानंद सरस्वती डे-नाइट टी-20 इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में 80 रनों से से हरा दिया।
टॉस जीतकर पीजीडीएवी कॉलेज ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 210 रन बनाए। श्रेष्ठ यादव ने 69 गेंदों में 115 रन बनाए।
जवाब में सीवीएस कॉलेज की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 130 रन ही बना सकी और 80 रन से मैच हार गई। प्रथम गोसाईं ने 38 एवं ऋषि आर्यन ने 33 रन बनाए।
डॉ. मुकेश कुमार (सहायक प्रोफ़ेसर, पीजीडीएवी कॉलेज) ने श्रेष्ठ यादव को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील