मशहूर खिलाड़ी नबी ने कहा- सुनील छेत्री का रिकॉर्ड तोड़ पाना मुश्किल

 


कोलकाता, 06 जून (हि.स.)। भारत के पूर्व मिडफील्डर सैयद रहीम नबी ने गुरुवार को कोलकाता में सुनील छेत्री की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि इस स्टार फुटबॉलर ने जो रिकॉर्ड बनाए हैं, उनको तोड़ पाना बेहद मुश्किल होगा।

नबी ने यहां कुवैत के खिलाफ विश्व कप क्वालीफाइंग मैच से पहले कहा कि उन्होंने (छेत्री) जो रिकॉर्ड बनाए हैं उनको तोड़ पाना बेहद मुश्किल होगा।

उन्होंने कहा कि आईएम विजयन की जगह बाईचुंग भूटिया ने ली थी एवं भूटिया की जगह छेत्री ने ली थी। छेत्री की जगह भी कोई खिलाड़ी ले लेगा लेकिन उनका रिकॉर्ड क्या शानदार है।

छेत्री और नबी ने भारत की तरफ से कई मैच एक साथ खेले हैं। कोलकाता में हुए कुवैत के खिलाफ मैच सुनील छेत्री का अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच रहा है। सुनील छेत्री ने सन्यास की घोषणा पहले ही कर दी थी।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश / गंगा/प्रभात