अंडर-23 कैम्प में सुमित, आदर्श और बृजेंद्र का चयन
Oct 16, 2023, 19:33 IST
प्रयागराज, 16 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अंडर-23 वनडे टीम कैम्प के लिए प्रयागराज के सुमित अग्रवाल, बृजेंद्र त्रिपाठी और आदर्श मिश्र चयन किया गया है। यह कैम्प 17 से 25 अक्टूबर तक कमला क्लब ग्राउंड, कानपुर में आयोजित किया जाएगा।
इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक आर.पी. भटनागर के अनुसार तीनों क्रिकेटरों को 17 अक्टूबर को सुबह दस बजे मैदान पर रिपोर्ट करने को कहा गया है। सलामी बल्लेबाज सुमित अग्रवाल और मध्यम तेज गेंदबाज आदर्श मिश्र, ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज और विकेट कीपर बल्लेबाज बृजेंद्र त्रिपाठी, चौधरी नौनिहाल सिंह क्रिकेट क्लब से क्रिकेट का प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/दिलीप