सुबीर बनर्जी मेमोरियल टेबिल टेनिस : आर्यन, इशिता और अंबिका को दोहरा खिताब

 


प्रयागराज, 20 अगस्त (हि.स.)। इलाहाबाद स्पोर्टिंग क्लब के 125 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित खेलकूद स्पर्धा की कड़ी में सुबीर बनर्जी मेमोरियल द्वितीय रैंकिंग टेबिल टेनिस प्रतियोगिता में आर्यन कुमार एवं इशिता रावत ने क्रमशः बालक एवं बालिका अंडर-15 व अंडर-17 आयु वर्ग के खिताब पर कब्जा जमाया। अंबिका गुप्ता ने बालिका अंडर-19 एवं महिला वर्ग का खिताब अपने नाम किया।

अमिताभ बच्चन क्रीड़ा संकुल (मेयोहॉल) में रविवार को सम्पन्न हुई प्रतियोगिता में बालक वर्ग अंडर 15 फाइनल में आर्यन कुमार ने अवनीश तिवारी को 11-8, 8-11, 7-11, 11-6 से हराया। पहले सेमीफाइनल में आर्यन कुमार ने विशाल पटेल को 3-0 से, दूसरे सेमीफाइनल में अवनीश तिवारी ने अथर्व श्रीवास्तव को 3-2 से हराया। अंडर-17 फाइनल में आर्यन कुमार ने अथर्व श्रीवास्तव को 11-9, 11-5, 11-7 से हराया पहले सेमीफाइनल में आर्यन कुमार ने अंकित पाल को 3-0 से, दूसरे सेमीफाइनल में अथर्व श्रीवास्तव ने वंश खरे को 3-2 से हराया।

अंडर-19 फाइनल में वंश खरे ने अवि पाल को 5-11, 11-6, 12-10, 11-9 से हराया। सेमीफाइनल में अवि पाल ने विशेष यादव को 3-1 से एवं वंश खरे ने अंकित पाल को 3-2 से हराया। बालिका वर्ग अंडर-15 फाइनल में इशिता रावत ने समृद्धि धूरिया को 13-11, 11-3, 8-11, 11-5 से हराया। सेमीफाइनल में इशिता रावत ने शालिनी देवी को 3-1 से एवं समृद्धि धूरिया ने मनस्वी सिंह को 3-1 से हराया। अंडर 17 टीम फाइनल में इशिता रावत ने समृद्धि धूरिया को 11-5, 10-12, 11-5, 2-11, 11-8 से हराया। सेमीफाइनल में इशिता रावत ने शालिनी देवी को 3-2 एवं समृद्धि धूरिया ने मनस्वी सिंह को 3-0 से हराया।

अंडर-19 फाइनल में अंबिका गुप्ता ने वैष्णवी यादव को 11-3, 11-6, 11-9 से हराया। सेमीफाइनल में अंबिका गुप्ता ने इशिता रावत को 3-0 से एवं वैष्णवी यादव ने विशाखा राज को 3-2 से हराया। पुरुष वर्ग के फाइनल में अवि पाल ने आर्यन यादव को 11-13, 11-4, 12-10, 14-12 से हराया। सेमीफाइनल में अवि पाल ने वंश खरे को 3-2 से एवं आर्यन यादव ने आर्यन कुमार को 3-1 से हराया। महिला वर्ग के फाइनल में अंबिका गुप्ता ने विशाखा राज को 11-6, 11-5, 11-8 से हराया। सेमीफाइनल में अंबिका गुप्ता ने वैष्णवी दूरियां को 3-0 एवं विशाखा राज ने सृष्टि जायसवाल को 3-0 से हराया।

मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति वीके श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथि न्यायमूर्ति विपिन दीक्षित, अवकाश प्राप्त न्यायमूर्ति उमेश श्रीवास्तव एवं सिद्धार्थनगर के जिला जज रमेश सोनी ने विजेता एवं विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए। आयोजन सचिव विप्लव घोष ने अतिथियों का स्वागत एवं इलाहाबाद स्पोर्टिंग फुटबॉल अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक शादाब रज़ा ने कार्यक्रम का संचालन किया।

इस मौके पर विनोदकांत श्रीवास्तव, बादल चटर्जी, डॉ. रामेंदु रॉय, संजीव चंदा, डॉ. संजय मुंशी, एसके श्रीवास्तव, टेबल टेनिस कोच पूजा सिंह, सुबीर बनर्जी के पौत्र सुजॉय बनर्जी एवं डॉ. नवनीता बनर्जी, अभिन्न श्याम गुप्ता, श्याम बाबू गुप्ता, इब्दुर्रह्मान, आरएस बेदी आरके अरोड़ा एवं अमित रौतेला मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/पदुम नारायण