राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में मुरादाबाद के खिलाड़ियों ने जीते 2 स्वर्ण व 6 कांस्य पदक

 


- मुरादाबाद ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव व हेड कोच तकी इमाम ने दी जानकारी

मुरादाबाद, 7 अगस्त (हि.स.)। मुरादाबाद ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव व हेड कोच ने तकी इमाम ने बताया कि कानपुर में आयोजित हुईं राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में मुरादाबाद जिले से 28 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर 2 स्वर्ण और 6 कांस्य पदक जीतकर अपने नाम कर मुरादाबाद का नाम रोशन किया।

तकी इमाम ने आगे बताया कि बुधवार को मुरादाबाद लौटे सभी खिलाड़ियों का रेलवे स्टेशन पर स्वागत अभिनंदन किया गया। 2 अगस्त से 5 अगस्त को उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो द्वारा इंडिया ताइक्वांडों के तत्वाधान में राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन कानपुर में किया गया, जिसमें मुरादाबाद जिले से 28 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। इस प्रतियोगिता में शिशु वाटिका ताइक्वांडो एकेडमी से भानू शर्मा और शिवानी पाल ने स्वर्ण पदक, दिव्यांशी, प्रिय लोधी, लवकुश ने कांस्य पदक हासिल किया। खान ताइक्वांडो एकेड्मी से जोहान अली ने और मीर हाशमी ने कांस्य पदक हासिल किया। मुस्तफा ताइक्वांडो एकेडमी से जैनृ अब्दुल्लाह ने कांस्य पदक हासिल किया। स्वर्ण पदक विजेता भानू शर्मा और शिवानी पाल का चयन नेशनल ताइक्वांडो चैपियनशिप के लिए किया गया है। नेशनल ताइक्वांडो चैपियनशिप 15 व 16 अगस्त को कानपुर में इंडिया ताइक्वांडो द्वारा आयोजित की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / Siyaram Pandey