स्वीमिंग चैंपियनशिप : गौतमबुद्धनगर का रहा दबदबा, भदोही के भी दो तैराक रहे अव्वल
लखनऊ, 08 जुलाई (हि.स.)।
राज्य स्तरीय स्वीमिंग चैंपियनशिप मुकाबले में दूसरे दिन भी गौतमबुद्धनगर के तैराकों
का दबदबा कायम रहा। रविवार को हुए कुल चौदह मुकाबलों में चार में गौतमबुद्धनगर के तैराक
अव्वल रहे, जबकि दो में भदोही के तैराकों ने बाजी मारी। वहीं अम्बेडकरनगर, कुशीनगर,
देवरिया के तैराक भी एक-एक इवेंट में अव्वल रहे।
1500 मीटर फ्री स्टाइल
के पुरुष वर्ग में गौतमबुद्धनगर के क्षितिज गोयल ने 19 मिनट 12.25 सेकेंड में तैराकी
कर अव्वल रहे। वहीं भदोही के विश्वनाथ ने 19 मिनट 51.61 सेकेंड में तैराकी की और दूसरे
नम्बर पर रहे, जबकि कुशीनगर के शिवम ने 20 मिनट 34.05 सेकेंड में तैराकी कर तीसरा स्थान
प्राप्त किया। वहीं महिला वर्ग में अम्बेडकरनगर की धनन्या ने बाजी मार ली। गौतमबुद्धनगर
की नव्या दूसरे स्थान पर रहीं। इस स्टाइल के दूसरे मैच में भदोही के अनुज निषाद अव्वल
रहे, जबकि लखनऊ स्पोर्ट्स हास्टल के अखिलेश यादव ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। महिला
वर्ग में गौतमबुद्धनगर की दोरोथी ने पहला स्थान प्राप्त किया।
पचास मीटर ब्रेस्ट
स्ट्रोक में कुशीनगर के अंकित यादव ने 32.82 सेकेंड में लक्ष्य पर पहुंचकर बाजी मार
ली। वहीं गोरखपुर के अभिषेक कन्नौजिया दूसरे स्थान पर रहे। वहीं महिला वर्ग में देवरिया
की दीपशिखा अव्वल रहीं। वहीं मिर्जापुर की रानी निषाद दूसरे स्थान पर हीं, वहीं गाजियाबाद
की अप्रिता सिंह तीसरे स्थान पर रहीं। 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक के ही दूसरे मुकाबले
में सैफई स्पोर्ट्स कालेज के शुभम चौहान अव्वल रहे। वहीं महिला वर्ग में गाजियाबाद
की इरा गौर ने बाजी मारी।
बेस्ट स्ट्रोक के ही
तीसरे मुकाबले में पुरुष वर्ग में भदोही के नितेष निषाद और महिला वर्ग में कुशीनगर
की सौम्या चौहान ने विजय हासिल की। चौथे मुकाबले के पुरुष वर्ग में पीलीभीत के दक्ष
पांडेय अव्वल रहे। वहीं महिला वर्ग में गौतमबुदधनग के शाम्भवी ने बाजी मारी।
वहीं 100 मीटर बटरफ्लाई
के पुरुष वर्ग में अयोध्या के यशवंत सिंह अव्वल रहे। वहीं कन्नौज के यथार्थ सिंह यादव
दूसरे नम्बर पर रहे। महिला वर्ग में मिर्जापुर की ही दो महिला तैराकों ने पहला और दूसरा
स्थान प्राप्त किया। अर्चना जहां पहले स्थान पर रही, वहीं पूजा ने दूसरा स्थान प्राप्त
किया।
हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र नाथ राय / प्रभात मिश्रा