प्रदेश स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता आठ दिसम्बर से

 




लखनऊ, 04 दिसम्बर (हि.स.)। प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता आठ दिसम्बर से होगी। प्रतियोगिता 10 दिसम्बर तक चलेगी। जौनपुर के जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में होने वाले इस मैच के लिए पूरे प्रदेश में तैयारियां शुरू हो गयी हैं। इसके लिए लखनऊ मंडल के टीम का चयन छह दिसम्बर को होगा।

लखनऊ मंडल की टीम गठन के संदर्भ में क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी अजय सेठी ने बताया कि लखनऊ मंडल के टीम गठन का काम चौक स्टेडियम में छह दिसम्बर को 11 बजे से होगा। जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता के लिए अभ्यर्थियों की उम्र 20 वर्ष या उससे कम होना चाहिए। इसके साथ ही वजन 70 किग्रा या उससे कम होना चाहिए। पात्रता प्रमाण पत्र और जन्मतिथि प्रमाण पत्र सक्षम स्तर से निर्गत एवं प्रमाणित होना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/दिलीप