स्टेट क्लोज्ड स्क्वैश चैंपियनशिप 29 से, छत्तीसगढ़ के 80 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
Aug 22, 2025, 11:45 IST
रायपुर, 22 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ स्क्वैश एसोसिएशन व रायपुर डिस्ट्रिक्ट स्क्वैश एसोसिएशन द्वारा स्टेट क्लोज्ड स्क्वैश चैंपियनशिप का आयोजन रायपुर में किया जा रहा है। इस चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों के 80 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
एसोसिएशन दवारा दी गई जानकारी के अनुसार चैंपियनशिप की शुरुआत 29 अगस्त को सुबह 10 बजे से होगी, जो 31 अगस्त तक चलेगी। इंडियन स्क्वैश रैकेट फेडरेशन की ओर से संचालित स्टेट क्लोज्ड स्क्वैश चैंपियनशिप देश के सभी संबद्ध राज्य ईकाइयों द्वारा हर साल एक बार आयोजित की जाती है। इसमें शामिल होने वाले खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर उनके प्रदर्शन के आधार पर रैंकिंग मिलती है।
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा