प्रो रेसलिंग लीग 2026 का शेड्यूल घोषित, पहले मैच में यूपी डॉमिनेटर्स का सामना पंजाब रॉयल्स से
नई दिल्ली, 12 जनवरी (हि.स.)। प्रो रेसलिंग लीग (पीडब्लूएल) ने अपने बहुप्रतीक्षित पांचवें सीजन का आधिकारिक शेड्यूल घोषित कर दिया है। लीग का आयोजन 15 जनवरी से 1 फरवरी तक नोएडा इंडोर स्टेडियम में किया जाएगा। 15 जनवरी को खेले जाने वाले सीजन के उद्घाटन मुकाबले में पंजाब रॉयल्स और यूपी डॉमिनेटर्स आमने-सामने होंगे, जो प्रतिस्पर्धी लीग चरण की मजबूत शुरुआत करेगा। व्यापक पुनर्गठन के बाद वापसी कर रही पीडब्लूएल 2026 में छह फ्रेंचाइज़ी हाई-इंटेंसिटी लीग और नॉकआउट फॉर्मेट में हिस्सा लेंगी, जहां भारतीय और अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रतिभाएं एक ही मंच पर नजर आएंगी।
इस सीजन में दिल्ली डंगल वॉरियर्स, हरियाणा थंडर्स, टाइगर्स ऑफ मुंबई डंगल, महाराष्ट्र केसरी, पंजाब रॉयल्स और यूपी डॉमिनेटर्स—कुल छह फ्रेंचाइज़ी लीग और नॉकआउट फॉर्मेट में प्रतिस्पर्धा करेंगी। लीग चरण में कुल 15 मुकाबले 13 मैच डेज़ में खेले जाएंगे। राउंड-रॉबिन फॉर्मेट के बाद शीर्ष चार टीमें 30 और 31 जनवरी को होने वाले सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी, जबकि पीडब्लूएल 2026 का फाइनल 1 फरवरी (रविवार) को खेला जाएगा।
शेड्यूल में 16 और 17 जनवरी को लगातार दो डबल-हेडर मैचडे शामिल हैं। पहले डबल-हेडर में महाराष्ट्र केसरी का मुकाबला दिल्ली डंगल वॉरियर्स से शाम 6:00 बजे शुरू होगा, जिसके बाद पंजाब रॉयल्स हरियाणा थंडर्स से भिड़ेगी। 17 जनवरी को टाइगर्स ऑफ मुंबई डंगल शाम 6:00 बजे यूपी डॉमिनेटर्स के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा, जिसके बाद दिल्ली डंगल वॉरियर्स और हरियाणा थंडर्स आमने-सामने होंगे।
लीग चरण के प्रत्येक मुकाबले में विभिन्न भार वर्गों में कुल नौ बाउट्स होंगी। इनमें ओलंपिक पदक विजेता, विश्व चैंपियन, उभरते भारतीय सितारे और रिकॉर्ड-ब्रेकिंग पीडब्लूएल 2026 नीलामी के दौरान साइन किए गए अंतरराष्ट्रीय पहलवान हिस्सा लेंगे। लीग चरण का अंतिम मुकाबला 29 जनवरी 2026 को खेला जाएगा, जिसमें पंजाब रॉयल्स का सामना दिल्ली डंगल वॉरियर्स से होगा। खिलाड़ियों की रिकवरी और निरंतर प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए 22 और 24 जनवरी को रणनीतिक विश्राम दिवस रखे गए हैं।
सीजन 5 में हाल ही में संपन्न नीलामी के दौरान चुनी गई शीर्ष प्रतिभाएं नजर आएंगी, जहां फ्रेंचाइज़ियों ने 63 भारतीय और अंतरराष्ट्रीय पहलवानों को साइन करने के लिए 11 करोड़ से रुपये अधिक की राशि खर्च की। इस सीजन की सबसे बड़ी आकर्षण ओलंपिक चैंपियन और चार बार की विश्व चैंपियन यूई सुसाकी हैं, जो 60 लाख रुपये में हरियाणा थंडर्स से जुड़कर लीग इतिहास की सबसे महंगी खिलाड़ी बनीं। पुरुष वर्ग में विश्व चैंपियनशिप कांस्य पदक विजेता रॉबर्ट बारान को महाराष्ट्र केसरी ने 55 लाख रुपये में साइन किया।
भारतीय सितारों की भूमिका इस सीजन में केंद्रीय रहेगी। इनमें अंतिम पंघाल, जिन्होंने 52 लाख रुपये में यूपी डॉमिनेटर्स का दामन थामा, और मौजूदा अंडर-23 विश्व चैंपियन सुजीत कलकल, जिन्हें दिल्ली डंगल वॉरियर्स ने समान राशि में साइन किया। पेरिस ओलंपिक कांस्य पदक विजेता अमन सहरावत को टाइगर्स ऑफ मुंबई डंगल ने ₹51 लाख में टीम में शामिल किया, जबकि एना गोदीनिज़ ने 46 लाख रुपये में पंजाब रॉयल्स की महिला टीम को मजबूती दी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे