होबार्ट इंटरनेशनल के पहले दौर में तात्याना मारिया से हारकर वीनस विलियम्स टूर्नामेंट से बाहर

 




होबार्ट , 13 जनवरी (हि.स.)। जर्मनी की तात्याना मारिया ने होबार्ट इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में अमेरिका की दिग्गज खिलाड़ी वीनस विलियम्स को 6-4, 6-3 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। यह मुकाबला मंगलवार को खेला गया।

दोनों खिलाड़ियों के बीच यह पहला मुकाबला था और खास बात यह रही कि यह मैच डब्ल्यूटीए टूर के इतिहास में सबसे अधिक संयुक्त उम्र वाला मुकाबला बन गया। 38 वर्षीय मारिया और 45 वर्षीय वीनस विलियम्स के बीच खेला गया यह मैच, 1973 में डब्ल्यूटीए टूर की स्थापना के बाद लगभग तीन वर्षों के अंतर से सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों का सामना रहा।

ऑस्ट्रेलियन ओपन की तैयारी में झटका

वीनस विलियम्स को ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 के लिए वाइल्ड कार्ड एंट्री मिली है, जिसकी शुरुआत 18 जनवरी से मेलबर्न में होगी। हॉबार्ट इंटरनेशनल में उनकी भागीदारी सीजन के पहले ग्रैंड स्लैम की तैयारी का हिस्सा थी, लेकिन पहले ही दौर में हार के साथ उनका सफर समाप्त हो गया। यह लगातार दूसरा टूर्नामेंट है, जिसमें वीनस पहले दौर में बाहर हुई हैं। इससे पहले उन्हें पिछले सप्ताह ऑकलैंड क्लासिक में भी शुरुआती मैच में हार का सामना करना पड़ा था।

पांच साल बाद ऑस्ट्रेलियन ओपन में वापसी

वीनस विलियम्स पांच साल बाद मेलबर्न पार्क में वापसी करने जा रही हैं। उनकी इस भागीदारी के साथ वह एक नया रिकॉर्ड भी अपने नाम करेंगी, क्योंकि वह ऑस्ट्रेलियन ओपन खेलने वाली सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन जाएंगी। इससे पहले यह रिकॉर्ड जापान की किमिको डेटे के नाम था, जिन्होंने 2015 में 44 वर्ष की उम्र में टूर्नामेंट खेला था।

रिकॉर्ड्स से सजा शानदार करियर

वीनस विलियम्स ने अपने करियर में 7 ग्रैंड स्लैम सिंगल्स खिताब जीते हैं, जिनमें 5 विंबलडन और 2 यूएस ओपन शामिल हैं। वह 2002 में 11 सप्ताह तक विश्व नंबर-1 रहीं और ओपन एरा में यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली अफ्रीकी-अमेरिकी महिला बनीं। डबल्स में भी वीनस का रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने अपनी बहन सेरेना विलियम्स के साथ मिलकर 14 ग्रैंड स्लैम डबल्स खिताब जीते और ग्रैंड स्लैम डबल्स फाइनल में कभी हार नहीं झेली।

ओलंपिक में भी बेमिसाल उपलब्धियां

वीनस विलियम्स ओलंपिक इतिहास की सबसे सफल टेनिस खिलाड़ी हैं। उन्होंने पांच ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेते हुए 4 स्वर्ण और 1 रजत पदक जीते हैं। इनमें सिडनी ओलंपिक 2000 में सिंगल्स और डबल्स दोनों में स्वर्ण पदक शामिल हैं। हालांकि, चोटों के कारण उनके करियर में उतार-चढ़ाव आए, लेकिन 45 वर्ष की उम्र में भी वीनस विलियम्स का कोर्ट पर डटे रहना उनके जज्बे और खेल के प्रति जुनून को दर्शाता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे