नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप: नौसेना के किरण अंकुश जाधव ने 10 मीटर एयर राइफल में जीता स्वर्ण

 


भोपाल, 22 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी में आयोजित 68वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में नौसेना के शूटर किरण अंकुश जाधव ने शानदार और संयमित प्रदर्शन करते हुए 10 मीटर एयर राइफल पुरुष वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

फाइनल में जाधव ने 252.1 अंक हासिल किए। ओलंपियन अर्जुन बबूता ने 251.4 अंक के साथ रजत पदक जीता, जबकि मौजूदा 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन राष्ट्रीय चैंपियन ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने 229.8 अंक के साथ कांस्य पदक हासिल किया।

रेलवे के शाहू तुषार माने 209.3 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहे। इसके बाद हिमांशु (181.1), रामायण तोमर (166.7), ओंकार विकास वाघमारे (145.4) और प्रदीप सिंह (123.3) ने फाइनल में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।

जूनियर वर्ग में मुर्तजा वानिया का दबदबा

10 मीटर एयर राइफल पुरुष जूनियर फाइनल में गुजरात के मोहम्मद मुर्तजा वानिया ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 254.3 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता। पश्चिम बंगाल के अभिनव शॉ ने 251.6 अंक के साथ रजत, जबकि ओंकार विकास वाघमारे ने 230.1 अंक के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया। कर्नाटक के नरेन प्रणव शूट-ऑफ के बाद 209 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहे। दिव्यांशु शैलेन्द्र देवांगन (187.5) और पार्थ माने (166.9) क्रमशः पांचवें और छठे स्थान पर रहे। उमा महेश मड्डिनेनी (145.3) और हिमांशु (123) अन्य फाइनलिस्ट रहे।

यूथ वर्ग में ओंकार ने जीता स्वर्ण

10 मीटर एयर राइफल पुरुष यूथ फाइनल में ओंकार विकास वाघमारे ने शानदार वापसी करते हुए 250 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने अंतिम शॉट्स में बढ़त बनाते हुए अपने राज्य के साथी नरेन प्रणव को मात्र 0.3 अंक से पीछे छोड़ दिया, जिन्हें रजत मिला। तमिलनाडु के शक्तिवेल सेंथिवेल ने 229.5 अंक के साथ कांस्य पदक जीता।

सम्मानित अतिथियों की मौजूदगी में हुआ पुरस्कार वितरण

पदक वितरण समारोह में एनआरएआई के महासचिव पवनकुमार सिंह और स्वामी विवेकानंद डिग्री कॉलेज, बहराइच के अध्यक्ष एवं विधायक सुरेश्वर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इसके अलावा कर्नल सी. नरेन बाबू, नीलेश राणे, दीपक कुमार दुबे, धीरज सिंह, संजय गुप्ता और असीम बरुआ सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने विजेताओं को पदक प्रदान किए।

चैंपियनशिप में मुकाबले जारी रहेंगे और 23 दिसंबर को 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम स्पर्धा खेली जाएगी, जिसका पहला फाइनल दोपहर 12:45 बजे शुरू होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे