राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप: अनंतजीत सिंह और दर्शना राठौड़ ने सीनियर मिक्स्ड टीम स्कीट में जीता स्वर्ण, जूनियर वर्ग में तेलंगाना को गोल्ड

 


नई दिल्ली, 17 दिसंबर (हि.स.)। राजस्थान की जोड़ी अनंतजीत सिंह नरुका और दर्शना राठौड़ ने शानदार और निरंतर प्रदर्शन करते हुए 68वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप प्रतियोगिताओं (शॉटगन) के सीनियर स्कीट मिक्स्ड टीम वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में चल रही इस प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में राजस्थान ने उत्तर प्रदेश को कड़े मुकाबले में 45–43 से हराया।

एशियन चैंपियन अनंतजीत सिंह नरुका ने 21 हिट्स लगाए, जबकि दर्शना राठौड़ ने 24 हिट्स का योगदान दिया। उत्तर प्रदेश की ओर से ओलंपियन मीराज अहमद खान ने 21 और अरीबा खान ने 22 हिट्स किए, लेकिन टीम स्वर्ण पदक से चूक गई। इससे पहले क्वालिफिकेशन में राजस्थान ने अनंतजीत (73) और दर्शना (70) के दम पर कुल 143 हिट्स के साथ शीर्ष स्थान हासिल कर सीधे फाइनल में जगह बनाई थी।

उत्तर प्रदेश ने हरियाणा को क्वालिफिकेशन में शूट-ऑफ में 4–3 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दोनों टीमों के 142-142 हिट्स थे। हरियाणा की टीम बाद में कांस्य पदक मुकाबले में मध्य प्रदेश को 41–39 से हराकर तीसरे स्थान पर रही। हरियाणा की ओर से रायज़ा ढिल्लों (21 हिट्स) और ईशान सिंह लिब्रा (20 हिट्स) ने योगदान दिया। मध्य प्रदेश की जोड़ी रितुराज बुंदेला (20) और मानसी रघुवंशी (19) चौथे स्थान पर रही।

जूनियर स्कीट मिक्स्ड टीम में तेलंगाना को स्वर्ण

जूनियर स्कीट मिक्स्ड टीम स्पर्धा में तेलंगाना की जोड़ी युवेक बत्तुला और लक्खू वेंकट लक्ष्मी ने 19–19 हिट्स के साथ स्वर्ण पदक जीता। फाइनल में मध्य प्रदेश की टीम ने कड़ा मुकाबला किया, जहां ज्योतिरादित्य सिसोदिया ने 17 और वंशिका तिवारी ने 20 हिट्स किए, लेकिन टीम एक अंक से पिछड़ गई।

जूनियर वर्ग का कांस्य पदक पंजाब के नाम रहा। हरमेहर सिंह लल्ली और परमीत कौर ने 40 हिट्स के साथ राजस्थान की जोड़ी यशस्वी राठौड़ और यशवर्धन एस राजावत (39 हिट्स) को हराया।

क्वालिफिकेशन में तेलंगाना ने युवेक (73) और वेंकट लक्ष्मी (66) के जरिए कुल 141 हिट्स के साथ पहला स्थान हासिल किया। मध्य प्रदेश 140 हिट्स के साथ दूसरे, पंजाब 136 हिट्स के साथ तीसरे और राजस्थान 133 हिट्स के साथ चौथे स्थान पर रहा।

68वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप का रोमांच जारी है। प्रतियोगिता में बुधवार, 18 दिसंबर 2025 को डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज, नई दिल्ली में 10 मीटर एयर पिस्टल महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे