भारतीय खेल प्राधिकरण ने 26 खेलों में 323 असिस्टेंट कोच पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए
नई दिल्ली, 17 जनवरी (हि.स.)।
भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने 26 खेल विधाओं में 323 असिस्टेंट कोच पदों पर भर्ती के लिए पात्र भारतीय नागरिकों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। खेल प्राधिकरण, युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत एक स्वायत्त संस्था है, जो सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट, 1860 के तहत पंजीकृत है।
चयनित असिस्टेंट कोचों की तैनाती देशभर में स्थित साई के क्षेत्रीय केंद्रों, राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्रों या प्रशिक्षण केंद्रों में की जाएगी। इन पदों के लिए वेतनमान लेवल-6 के तहत ₹35,400 से ₹1,12,400 तक होगा (पूर्व में पे बैंड-II ₹9,300–34,800 + ग्रेड पे ₹4,200)।
इन खेलों में होगी भर्ती
असिस्टेंट कोच पदों के लिए जिन खेलों में रिक्तियां निकाली गई हैं, उनमें एथलेटिक्स (28), तीरंदाजी (12), बैडमिंटन (16), बास्केटबॉल (12), बॉक्सिंग (19), कैनोइंग (7), साइक्लिंग (12), फेंसिंग (11), हॉकी (13), फुटबॉल (12), जिम्नास्टिक्स (12), हैंडबॉल (6), जूडो (6), कबड्डी (6), खो-खो (2), रोइंग (11), सेपक टकरॉ (3), शूटिंग (28), स्विमिंग (26), टेबल टेनिस (14), ताइक्वांडो (11), टेनिस (8), वॉलीबॉल (10), वेटलिफ्टिंग (10), कुश्ती (22) और वुशु (6) शामिल हैं।
आरक्षण और योग्यता मानदंड
भर्तियां भारत सरकार की मानक आरक्षण नीति के अनुसार की जाएंगी। इसके अलावा प्रत्येक खेल विधा में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण भी लागू होगा। इन पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है।
आवश्यक योग्यता में साई एनएसएनआईएस, पटियाला या किसी मान्यता प्राप्त भारतीय/विदेशी विश्वविद्यालय से कोचिंग में डिप्लोमा या समकक्ष प्रमाणपत्र शामिल है। इसके अलावा ओलंपिक, पैरालंपिक, एशियाई खेल या विश्व चैंपियनशिप में भागीदारी के साथ कोचिंग का सर्टिफिकेट, अथवा संबंधित खेल में द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त उम्मीदवार भी पात्र होंगे।
चयन प्रक्रिया और करियर ग्रोथ
उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में किया जाएगा — पहले कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन लिखित परीक्षा और उसके बाद कोचिंग एबिलिटी टेस्ट।
असिस्टेंट कोच पद कोच कैडर में ग्रुप ‘बी’ का एंट्री लेवल पद है। चयनित कोच भविष्य में ग्रुप ‘ए’ के तहत कोच, सीनियर कोच, चीफ कोच और आगे चलकर हाई परफॉर्मेंस कोच के पद तक पदोन्नति के पात्र होंगे। चयनित उम्मीदवारों की तैनाती देश में कहीं भी की जा सकती है और उनकी वरिष्ठता अखिल भारतीय स्तर पर निर्धारित होगी।
भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी भारतीय खेल प्राधिकरण के आधिकारिक माध्यमों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे