महिला हॉकी इंडिया लीग का दूसरा सीजन रांची में, हाई-ऑक्टेन मुकाबलों के लिए तैयार मंच
रांची, 27 दिसंबर (हि.स.)। महिला हॉकी इंडिया लीग का दूसरा सीजन 28 दिसंबर से 10 जनवरी तक रांची में खेला जाएगा, जहां यह टूर्नामेंट महिला हॉकी के स्तर को और ऊंचा उठाने का वादा करता है। पहले सीजन की सफलता के बाद—जिसमें दर्शकों की भारी भीड़ और रोमांचक मुकाबले देखने को मिले थे—यह सीजन भी भारतीय और अंतरराष्ट्रीय सितारों के साथ हाई-इंटेंसिटी मुकाबलों से भरपूर होगा।
यह पूरा टूर्नामेंट रांची के मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। खिताब के लिए चार फ्रेंचाइज़ी—रांची रॉयल्स, एसजी पाइपर्स, जेएसडब्ल्यू सूरमा हॉकी क्लब और श्राची बंगाल टाइगर्स—आमने-सामने होंगी। लीग डबल राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में खेली जाएगी, जिसमें हर टीम एक-दूसरे से दो बार भिड़ेगी। लीग चरण के बाद शीर्ष दो टीमें 10 जनवरी 2026 को होने वाले ग्रैंड फाइनल में प्रवेश करेंगी।
पिछले सीजन में ओडिशा वॉरियर्स ने खिताब जीता था, जबकि जेएसडब्ल्यू सूरमा हॉकी क्लब उपविजेता रहा था। इस बार सूरमा क्लब खिताब के और करीब जाने के इरादे से उतरेगा। दर्शकों को भारत की शीर्ष खिलाड़ियों के साथ-साथ नीदरलैंड्स, अर्जेंटीना, बेल्जियम, ऑस्ट्रेलिया, स्पेन और ग्रेट ब्रिटेन जैसे हॉकी पावरहाउस देशों की अंतरराष्ट्रीय स्टार खिलाड़ियों को एक्शन में देखने का मौका मिलेगा।
मेज़बान रांची रॉयल्स घरेलू समर्थन का पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेगा, वहीं पिछले सीजन तीसरे और चौथे स्थान पर रही श्राची बंगाल टाइगर्स और एसजी पाइपर्स भी खिताब की प्रबल दावेदार होंगी। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला 28 दिसंबर को रांची रॉयल्स और एसजी पाइपर्स के बीच फ्लडलाइट्स में खेला जाएगा। कुल 13 मैचों में तेज़-तर्रार और आक्रामक हॉकी देखने को मिलेगी, जो युवा भारतीय खिलाड़ियों के लिए खुद को साबित करने का बड़ा मंच होगी।
इस सीजन को भारत को विश्वस्तरीय हॉकी का केंद्र बनाने और अगली पीढ़ी की लड़कियों को खेल के लिए प्रेरित करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।
रांची रॉयल्स की कप्तान निक्की प्रधान ने कहा, “अपने घरेलू मैदान पर सीजन की शुरुआत करना हमारे लिए गर्व की बात है। रांची में हॉकी का जुनून बेमिसाल है। हम पहले ही मुकाबले से निडर और आक्रामक हॉकी खेलने के लिए तैयार हैं।”
एसजी पाइपर्स की कप्तान नवनीत कौर ने कहा, “इस सीजन हमारी टीम में वापसी की मजबूत सोच है। अंतरराष्ट्रीय अनुभव और भारतीय प्रतिभा का संतुलन हमें हर पोज़िशन पर मजबूती देता है।”
जेएसडब्ल्यू सूरमा हॉकी क्लब की कप्तान सविता ने कहा, “पिछले सीजन खिताब के इतने करीब आकर चूकना हमारी प्रेरणा बन गया है। इस बार हम अधूरे काम को पूरा करना चाहते हैं।”
टीम की सह-कप्तान सलीमा टेटे ने कहा, “हर मिनट इरादे के साथ खेलना हमारा लक्ष्य है। अनुशासन और मिडफील्ड पर नियंत्रण हमें खिताब तक ले जा सकता है।”
श्राची बंगाल टाइगर्स की कप्तान वंदना कटारिया ने कहा, “हमारी टीम में बंगाल की पहचान और जीत की भूख साफ दिखती है। हम किसी से डरते नहीं और हर मुकाबले में दिल से खेलेंगे।”
महिला हॉकी इंडिया लीग का यह दूसरा सीजन रोमांच, प्रतिस्पर्धा और प्रेरणा से भरा होने वाला है, जहां रांची एक बार फिर विश्वस्तरीय हॉकी का गवाह बनेगा।
----------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे