टाटा ओपन 2025 के प्रो-एम इवेंट का खिताब जोशुआ सील की टीम ने अपने नाम किया
जमशेदपुर, 24 दिसंबर (हि.स.)। गोल्फ टूर्नामेंट टाटा ओपन 2025 के प्रो-एम इवेंट का खिताब युगांडा के पेशेवर गोल्फर जोशुआ सील की टीम ने अपने नाम किया। जोशुआ सील की टीम में एमेच्योर खिलाड़ी प्रथम चौधरी, गोकुल चौधरी और अजय कुमार मिश्रा शामिल थे। टीम ने 51.8 के स्कोर के साथ प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया।
विनय कुमार यादव की टीम 54.1 के कुल स्कोर के साथ उपविजेता रही। उनकी टीम में एमेच्योर खिलाड़ी अनिल कुमार शुक्ला, आलम नूरी और एमके झा शामिल थे। इवेंट के दौरान विभिन्न व्यक्तिगत पुरस्कार भी प्रदान किए गए। होल नंबर 8 पर सबसे लंबी ड्राइव का पुरस्कार वरुण सोनी ने जीता, जिनकी ड्राइव 321 गज की दूरी पर जाकर गिरी।
होल नंबर 7 पर ‘क्लोजेस्ट टू द पिन’ प्रतियोगिता में शरत कुमार ने होल-इन-वन कर सभी को चौंका दिया और यह पुरस्कार अपने नाम किया। वहीं, होल नंबर 17 पर क्लोजेस्ट टू द पिन का पुरस्कार मृणाल कांती पॉल ने जीता, जिनकी टी शॉट होल से महज 8.7 इंच की दूरी पर जाकर रुकी।
होल नंबर 12 पर सबसे सीधी ड्राइव (स्ट्रेटेस्ट ड्राइव) का पुरस्कार मोनिका लुक्टुके ने हासिल किया। उनकी शॉट फेयरवे के बीच में लगाई गई रस्सी पर जाकर गिरी।
टाटा ओपन 2025 का यह प्रो-एम इवेंट रोमांचक मुकाबलों और शानदार प्रदर्शन के कारण दर्शकों के लिए खास आकर्षण का केंद्र रहा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे