सीरी ए: मैकटोमिने के दो गोल से नापोली ने इंटर के खिलाफ खेला ड्रा

 


मिलान, 12 जनवरी (हि.स.)। मिलान के सान सिरो स्टेडियम में खेले गए सीरी ए के शीर्ष मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन नापोली ने शानदार जज्बा दिखाते हुए लीग लीडर इंटर मिलान के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ हासिल किया। नापोली के लिए स्कॉट मैकटोमिने ने दोनों गोल दागे, जबकि टीम के मुख्य कोच एंतोनियो कॉन्टे को रेफरी से बहस के चलते रेड कार्ड का सामना करना पड़ा।

इस ड्रॉ के साथ इंटर मिलान के 43 अंक हो गए हैं और वह तालिका में शीर्ष पर बना हुआ है। दूसरे स्थान पर मौजूद एसी मिलान के 40 अंक हैं, जिसने इससे पहले फियोरेंटीना के साथ 1-1 से ड्रॉ खेला था। नापोली 39 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है और खिताबी दौड़ में बना हुआ है।

मैच की शुरुआत में नापोली ने दबाव बनाया, लेकिन नौवें मिनट में इंटर ने बढ़त हासिल कर ली। मिडफील्ड में गेंद गंवाने के बाद मार्कस थुराम गेंद लेकर आगे बढ़े और बॉक्स में फेडेरिको डिमार्को को पास दिया, जिन्होंने तीखे एंगल से लो शॉट लगाकर गेंद को दूर कोने में पहुंचा दिया।

इसके बाद इंटर ने हाई प्रेसिंग शुरू की और नापोली को लंबे समय तक अपने ही हाफ में रोके रखा। हालांकि 26वें मिनट में नापोली ने अचानक बराबरी हासिल कर ली। लियोनार्डो स्पिनात्ज़ोला के पास पर एल्ज़िफ एल्मास बॉक्स में पहुंचे और उनकी लो क्रॉस को मैकटोमिने ने नज़दीकी पोस्ट पर मैनुएल अकांजी से आगे निकलते हुए यान सोमर को छकाकर गोल में बदल दिया।

हाफटाइम से ठीक पहले थुराम का हेडर गोलकीपर वान्या मिलिनकोविच-साविच ने टिप कर दिया और दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर ब्रेक तक पहुंचीं।

दूसरे हाफ में नापोली के पास बढ़त लेने के मौके आए। मिलिनकोविच-साविच के लंबे क्लीयरेंस पर रासमस होयलुंड गोल की ओर बढ़े लेकिन उनका शॉट मामूली अंतर से बाहर चला गया। वहीं स्पिनात्ज़ोला के क्रॉस पर कप्तान जियोवानी डी लोरेन्जो का हेडर भी लक्ष्य से चूक गया।

इन चूके हुए मौकों का खामियाजा नापोली को तब भुगतना पड़ा जब इंटर को पेनल्टी मिली। अमीर रहमानी के हेनरिक मखितार्यान पर फाउल के बाद दिए गए फैसले पर नाराजगी जताने के चलते नापोली के कोच एंतोनियो कॉन्टे को रेड कार्ड दिखाया गया। हाकान चालहानोग्लू ने 73वें मिनट में पेनल्टी को पोस्ट से टकराते हुए गोल में बदल दिया और इंटर फिर 2-1 से आगे हो गया।

लेकिन नापोली ने हार नहीं मानी। मैच के 81वें मिनट में मैटियो पोलितानो के फ्लोटेड क्रॉस को नोआ लैंग ने बायलाइन से वापस मैदान में डाला और मैकटोमिने ने सिक्स-यार्ड बॉक्स के किनारे से शानदार वॉली लगाकर स्कोर 2-2 कर दिया।

अतिरिक्त समय में मखितार्यान का डिफ्लेक्टेड शॉट पोस्ट से टकराकर वापस आया और इंटर सातवीं लगातार लीग जीत से वंचित रह गया।

इस तरह स्कॉट मैकटोमिने के दमदार प्रदर्शन की बदौलत नापोली ने सान सिरो में एक अहम अंक हासिल किया और सीरी ए की खिताबी दौड़ को और रोमांचक बना दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे