एआईएफएफ से चर्चा के बाद केरल ब्लास्टर्स फुटबॉल क्लब का आईएसएल में भाग लेने का फैसला
नई दिल्ली, 14 जनवरी (हि.स.)। केरल ब्लास्टर्स फुटबॉल क्लब ने बुधवार को फरवरी से शुरू होने वाली इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में अपनी भागीदारी की आधिकारिक पुष्टि कर दी है।
क्लब के आधिकारिक बयान में कहा गया कि क्लब आगामी इंडियन सुपर लीग में अपनी भागीदारी की पुष्टि करता है, जो फरवरी में शुरू होने वाली है। यह निर्णय अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) और अन्य संबंधित पक्षों के साथ व्यापक चर्चा के बाद लिया गया है। क्लब ने हस्तक्षेप और मध्यस्थता के लिए युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय और खेल मंत्री के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है। बयान में आगे कहा गया कि केरल ब्लास्टर्स मौजूदा स्थिति की सुरक्षा को प्राथमिकता देगा और भारतीय फुटबॉल के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम करेगा।
क्लब ने कहा कि हम जानते हैं कि कई सवाल और चिंताएं हैं और हम स्वयं भी कई मुद्दों पर स्पष्टता हासिल करने की प्रक्रिया में हैं। भारतीय फुटबॉल इस समय बड़े बदलाव के दौर से गुजर रहा है, जहां नई आर्थिक, नियामक और खेल संबंधी वास्तविकताएं सामने आएंगी। केरल ब्लास्टर्स हमेशा अपने वर्तमान की रक्षा और भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम करेगा। क्लब ने यह भी बताया कि रणनीति को अंतिम रूप देने और लंबित मुद्दों पर स्पष्टता मिलने के बाद जल्द ही उपयुक्त माध्यमों से विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी। साथ ही, प्रशंसकों से धैर्य और समर्थन बनाए रखने की अपील की गई है।
इससे पहले मंगलवार को ओडिशा एफसी ने भी आगामी आईएसएल सीजन में अपनी भागीदारी की पुष्टि की थी। क्लब ने इंस्टाग्राम पर जारी बयान में भारतीय फुटबॉल की निरंतरता, स्थिरता और दीर्घकालिक विकास सुनिश्चित करने के सरकार के उद्देश्य का समर्थन किया था।
इस बीच केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि इंडियन सुपर लीग का नया सीजन 14 फरवरी से शुरू होगा। उन्होंने यह भी बताया कि लीग में शामिल सभी 14 क्लबों ने इस सीजन में खेलने पर सहमति जता दी है। मांडविया ने कहा, “हमने फैसला किया है कि आईएसएल 14 फरवरी, शनिवार से शुरू होगी और सभी क्लब इसमें भाग लेंगे। देश में फुटबॉल का स्तर लगातार बेहतर हुआ है। इस लीग के माध्यम से देश को अच्छे खिलाड़ी मिलते हैं और इसी उद्देश्य से आईएसएल का आयोजन किया जाएगा।”
इससे पहले अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की आपात समिति की बैठक हुई थी, जिसमें एआईएफएफ-ISL समन्वय समिति की रिपोर्ट पर विचार किया गया। यह समिति 20 दिसंबर 2025 को गठित की गई थी और उसने 2 जनवरी तक अपनी रिपोर्ट एआईएफएफ सचिवालय को सौंप दी थी। आपात समिति ने रिपोर्ट को औपचारिक रूप से स्वीकार करते हुए एआईएफएफ को लीग आयोजित करने की सिफारिश की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे