स्पैनिश सुपर कप: एथलेटिक क्लब को 5-0 से रौंदकर फाइनल में पहुंचा बार्सिलोना
जेद्दा, 08 जनवरी (हि.स.)। एफसी बार्सिलोना ने स्पैनिश सुपर कप के सेमीफाइनल में बुधवार देर रात एथलेटिक क्लब को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हराकर फाइनल में शानदार प्रवेश किया। मुकाबला हाफटाइम तक ही लगभग खत्म हो चुका था, जब बार्सिलोना ने चार गोल की बढ़त बना ली थी।
यह बार्सिलोना का लगातार चौथा स्पैनिश सुपर कप फाइनल है और कुल मिलाकर 28वां, जो इस टूर्नामेंट में उसके दबदबे को और मजबूत करता है। बार्सिलोना अब तक 15 बार सुपर कप खिताब जीत चुका है, जो किसी भी क्लब से ज्यादा है।
मैच से पहले एथलेटिक क्लब के कप्तान इनाकी विलियम्स ने सुपर कप को सऊदी अरब में कराने के फैसले की आलोचना की थी। हालांकि, मैच की शुरुआत के पहले 10 मिनट में एथलेटिक ने कुछ आक्रामकता दिखाई, लेकिन इसके बाद टीम का फोकस बिखर गया और बार्सिलोना के तेज और लयबद्ध आक्रमण के सामने वह टिक नहीं सकी।
बार्सिलोना ने 18वें मिनट में फेरान टोरेस के गोल से खाता खोला। इससे पहले एथलेटिक के गोलकीपर उनाई सिमोन ने फर्मिन लोपेज का शॉट बचाया था। एथलेटिक का दावा था कि शुरुआती गोल से पहले उनके खिलाड़ी एलेक्स बेरेंगुएर के साथ फाउल हुआ था, लेकिन इसके बाद आए गोलों की बौछार का उनके पास कोई जवाब नहीं था।
30वें मिनट में राफिन्हा के शानदार क्रॉस पर फर्मिन लोपेज ने गेंद को जाल में पहुंचाकर स्कोर 2-0 कर दिया। इसके महज दो मिनट बाद फर्मिन ने रूनी बार्डघजी को बेहतरीन पास दिया, जिस पर उन्होंने तीसरा गोल दागा।
38वें मिनट में रूनी बार्डघजी ने इस बार राफिन्हा को मौका दिया और राफिन्हा ने ताकतवर शॉट के साथ अपना पहला गोल किया। दूसरे हाफ के सात मिनट बाद दोनों की जोड़ी ने एक बार फिर कमाल दिखाया और बार्सिलोना ने पांचवां गोल दाग दिया।
एथलेटिक के कोच एर्नेस्टो वालवर्दे ने एक घंटे के भीतर ही अपने सभी पांच बदलाव कर दिए, जबकि बार्सिलोना के कोच हांसी फ्लिक ने मार्कस रैशफोर्ड, मार्क बर्नाल, जेरार्ड मार्टिन और लामिन यामाल को मैदान पर उतारा।
इसके बाद मैच की गति धीमी हो गई। एथलेटिक के उनाई गोमेज़ को एक अच्छा मौका जरूर मिला, लेकिन तब तक बार्सिलोना की नजरें रविवार को होने वाले फाइनल पर टिक चुकी थीं। फाइनल में उसका सामना रियल मैड्रिड या एटलेटिको मैड्रिड से होगा, जिनके बीच दूसरा सेमीफाइनल गुरुवार को खेला जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे