डीसी की पहली जीत के बाद बोलीं लॉरा वोल्वार्ड्ट-जेमी को टीम से सर्वश्रेष्ठ निकालना आता है

 


मुंबई, 15 जनवरी (हि.स.)। जेएसडब्ल्यू और जीएमआर की सह-मालिकाना वाली दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) ने महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 में अपने अभियान की पहली जीत दर्ज कर ली है। बुधवार को डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वॉरियर्स को सात विकेट से हराकर सीजन के पहले अंक हासिल किए।

155 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 7 विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम की जीत में शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों का अहम योगदान रहा। सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा और लिज़ेल ली ने मजबूत शुरुआत दी। शैफाली ने 32 गेंदों में 36 रन बनाए, जिसमें छह चौके शामिल रहे, जबकि लिज़ेल ली ने पारी को संभालते हुए 44 गेंदों में 67 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें आठ चौके और तीन छक्के शामिल थे।

मध्य ओवरों में कुछ विकेट गिरने के बाद मुकाबला रोमांचक हो गया, लेकिन लॉरा वोल्वार्ड्ट (नाबाद 25 रन, 24 गेंद) और कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स (21 रन, 14 गेंद) ने संयम दिखाते हुए टीम को जीत दिलाई। इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजों ने अनुशासित प्रदर्शन करते हुए यूपी वॉरियर्स को 8 विकेट पर 154 रन पर रोक दिया। मारिज़ान कप ने 2 विकेट 24 रन देकर लिए, जबकि शैफाली वर्मा ने 2 विकेट 16 रन देकर बीच के ओवरों में रन गति पर अंकुश लगाया।

मैच के बाद लॉरा वोल्वार्ड्ट ने आखिरी ओवरों के तनावपूर्ण क्षणों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,

“बहुत राहत महसूस हो रही है। तनाव जरूर था क्योंकि स्थिति पिछले मैच जैसी ही थी। एक समय फिर से मैं और जेमी बल्लेबाजी कर रहे थे, तो कुछ पुरानी यादें ताजा हो गईं, लेकिन इस बार हम मैच खत्म करने में सफल रहे।”

पिच की परिस्थितियों पर बात करते हुए उन्होंने कहा,“यह विकेट काफी धीमी थी और गेंद रुककर आ रही थी, साथ ही टर्न भी ज्यादा था। पिछली पिच पर टर्न नहीं था और गेंद अच्छी तरह आ रही थी, इसलिए यह बिल्कुल अलग चुनौती थी। शायद हमें पहले थोड़ा और जिम्मेदारी लेनी चाहिए थी, लेकिन अंत में हम लक्ष्य हासिल करने में सफल रहे।”

लिज़ेल ली की तारीफ करते हुए वोल्वार्ड्ट ने कहा,“वह शानदार रही हैं। मुझे उनके लिए बहुत खुशी है। वह ऑस्ट्रेलिया की फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। दक्षिण अफ्रीका के लिए भी हमारी ओपनिंग साझेदारी अच्छी रही है, इसलिए उनके साथ फिर से बल्लेबाजी करना शानदार अनुभव है।”

कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स के नेतृत्व की सराहना करते हुए वोल्वार्ड्ट ने कहा,“जेमी बेहतरीन रही हैं। वह लोगों से जुड़ना जानती हैं और टीम से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन निकालने की कला उन्हें अच्छी तरह आती है। नए कप्तान के रूप में उन पर काफी जिम्मेदारी है, लेकिन उन्होंने इसे बहुत अच्छे से संभाला है और टीम के लिए प्रेरणास्रोत बनी हैं।”

दिल्ली कैपिटल्स अब अपने अगले मुकाबले में शनिवार, 17 जनवरी को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ेगी और इस जीत की लय को आगे बढ़ाने की कोशिश करेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे