अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम घोषित, ब्रैंडन किंग बने कप्तान
नई दिल्ली, 13 जनवरी (हि.स.)। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। नियमित टी20 कप्तान शाई होप की अनुपस्थिति में ब्रैंडन किंग को टीम की कमान सौंपी गई है। इस सीरीज में तेज गेंदबाज शमार जोसेफ और विस्फोटक बल्लेबाज एविन लुईस की टीम में वापसी हुई है।
क्रिकेट वेस्टइंडीज के अनुसार, कप्तान शाई होप के साथ-साथ रोस्टन चेस, अकील हुसैन और शेरफेन रदरफोर्ड का चयन नहीं हो सका है, क्योंकि ये सभी खिलाड़ी इस समय जारी एसए20 लीग में व्यस्त हैं। वहीं, चोट के कारण बाहर चल रहे शमार जोसेफ और एविन लुईस को मेडिकल क्लियरेंस मिलने के बाद टीम में शामिल किया गया है।
हालांकि, तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ को एहतियातन इस सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया है। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने स्पष्ट किया है कि उनकी फिटनेस पर लगातार नजर रखी जा रही है और टी20 विश्व कप के लिए संभावित चयन को लेकर उनका आकलन जारी रहेगा।
इस बीच, 2025 कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के ब्रेकआउट प्लेयर क्वेंटिन सैम्पसन को पहली बार अंतरराष्ट्रीय टीम में जगह मिली है। उन्हें इस सीरीज के लिए रोवमैन पॉवेल की जगह शामिल किया गया है। वहीं, जेसन होल्डर और रोमारियो शेफर्ड को कार्यभार प्रबंधन (वर्कलोड मैनेजमेंट) के तहत आराम दिया गया है।
अफगानिस्तान के खिलाफ यह तीन मैचों की टी20 सीरीज 19 से 22 जनवरी के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (यूएई) में खेली जाएगी। यह सीरीज 6 फरवरी से शुरू होने वाले आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है। वेस्टइंडीज की अंतिम विश्व कप टीम की घोषणा, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 27 से 31 जनवरी के बीच होने वाली टी20 सीरीज से पहले की जाएगी।
अफगानिस्तान के खिलाफ वेस्टइंडीज टी20 टीम
ब्रैंडन किंग (कप्तान), एलिक अथानेज, केसी कार्टी, जॉनसन चार्ल्स, मैथ्यू फोर्डे, जस्टिन ग्रीव्स, शिमरोन हेटमायर, आमिर जांगू, शमार जोसेफ, एविन लुईस, गुडाकेश मोटी, खारी पियरे, क्वेंटिन सैम्पसन, जेडन सील्स, रेमन सिमंड्स, शमार स्प्रिंगर।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे