न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज से बाहर हुए वॉशिंगटन सुंदर, आयुष बडोनी को मिला मौका

 


नई दिल्ली, 12 जनवरी (हि.स.)। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज के बीच भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर चोट के कारण शेष दो वनडे मैचों से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई के अनुसार, वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे के दौरान गेंदबाजी करते समय सुंदर की बाईं निचली पसली के हिस्से में अचानक दर्द हुआ।

चोट लगने के बाद सुंदर ने केवल पांच ओवर ही गेंदबाजी की और इसके बाद मैदान छोड़ना पड़ा। वह न्यूज़ीलैंड की पारी के दौरान दोबारा फील्डिंग के लिए नहीं उतर सके, जिसके चलते भारतीय पारी में केवल एक ही गेंदबाज अपना पूरा 10 ओवर का कोटा पूरा कर पाया।

हालांकि, 301 रनों के लक्ष्य का पीछा करते समय हर्षित राणा के आउट होने के बाद सुंदर को मजबूरी में नंबर 8 पर बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा। साफ तौर पर असहज दिख रहे सुंदर ने एक छोर संभाले रखा, जबकि केएल राहुल ने पारी को संभालते हुए अंतिम से पहले ओवर में भारत को जीत दिलाई।

बीसीसीआई ने बताया कि सुंदर की चोट की आगे स्कैन जांच की जाएगी, जिसके बाद मेडिकल टीम विशेषज्ञों की राय लेगी। फिलहाल उन्हें आईडीएफसी फर्स्ट बैंक वनडे सीरीज के शेष दोनों मुकाबलों से बाहर कर दिया गया है। इसके साथ ही न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज में उनकी उपलब्धता भी संदेह में है। शुरुआती टी20 मैचों में उनका खेलना मुश्किल माना जा रहा है।

यह चोट ऐसे समय पर आई है जब भारतीय टीम पहले से ही तिलक वर्मा के बिना पहले तीन टी20 मैच खेलने जा रही है। तिलक के बाहर होने और सुंदर की फिटनेस को लेकर अनिश्चितता ने आगामी मेंस टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम प्रबंधन की चिंता बढ़ा दी है। भारत 7 फरवरी से मुंबई में अपने टी20 वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करेगा।

इस बीच, पुरुष चयन समिति ने वॉशिंगटन सुंदर के स्थान पर आयुष बडोनी को टीम में शामिल किया है। बडोनी दूसरे वनडे से पहले राजकोट में टीम से जुड़ेंगे। यह बडोनी का वनडे टीम में पहला मौका है।

दूसरे और तीसरे वनडे के लिए भारत की अपडेटेड टीम-

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आयुष बडोनी।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे