राजकोट वनडे में केएल राहुल का शानदार शतक, भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 285 रन का लक्ष्य रखा
राजकोट, 14 जनवरी (हि.स.)। स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज़ केएल राहुल की नाबाद और शानदार शतकीय पारी की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में 50 ओवर में 284/7 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया और न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 285 रन का लक्ष्य रखा है। यह मुकाबला बुधवार को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत संभली हुई रही। शुरुआती छह ओवरों में भारत ने बिना किसी नुकसान के 18 रन बनाए। इसके बाद रोहित शर्मा और कप्तान शुभमन गिल ने तेजी दिखाई और 10 ओवर में स्कोर 57/0 तक पहुंचा दिया।
13वें ओवर में क्रिस्टियन क्लार्क ने रोहित शर्मा को आउट कर भारत को पहला झटका दिया। रोहित 38 गेंदों में चार चौकों की मदद से 24 रन बनाकर स्वीपर कवर पर कैच दे बैठे। इसी के साथ 70 रन की ओपनिंग साझेदारी भी टूट गई।
कप्तान शुभमन गिल ने 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया और भारत का स्कोर 87/1 तक पहुंचाया। यह भारत में न्यूजीलैंड के खिलाफ गिल का सात वनडे पारियों में पांचवां 50+ स्कोर था। हालांकि, 17वें ओवर में तेज़ गेंदबाज़ काइल जैमीसन ने गिल को पवेलियन भेज दिया। गिल ने 53 गेंदों में नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 56 रन बनाए।
इसके बाद विकेटों का पतन जारी रहा। क्रिस्टियन क्लार्क ने 22वें ओवर में श्रेयस अय्यर (8) और 24वें ओवर में विराट कोहली (23) को आउट कर भारत को 120/4 पर ला खड़ा किया।
23 रन की पारी के दौरान विराट कोहली ने एक और उपलब्धि अपने नाम की। वह वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए और उन्होंने सचिन तेंदुलकर के 1750 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। इस सूची में कुल मिलाकर ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (1971 रन) अब भी कोहली से आगे हैं।
30 ओवर के बाद भारत का स्कोर 142/4 था। इसके बाद केएल राहुल और रविंद्र जडेजा ने पारी को संभालते हुए महत्वपूर्ण 73 रन की साझेदारी की। हालांकि, 39वें ओवर की पहली गेंद पर माइकल ब्रेसवेल ने शानदार कैच एंड बोल्ड करते हुए जडेजा को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। जडेजा के आउट होने तक भारत का स्कोर 199/5 हो चुका था।
40वें ओवर में केएल राहुल ने अपना 21वां वनडे अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद 47वें ओवर की दूसरी गेंद पर ज़ैकरी फॉल्क्स ने नितीश कुमार रेड्डी को आउट किया। रेड्डी ने 21 गेंदों में एक छक्के की मदद से 20 रन बनाए। 47 ओवर के बाद भारत का स्कोर 255/6 था।
49वें ओवर की आखिरी गेंद पर केएल राहुल ने 87 गेंदों में अपना आठवां वनडे शतक पूरा किया। राहुल की यह पारी तब आई, जब भारत 191/5 के स्कोर पर संघर्ष कर रहा था। यह राहुल का न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा वनडे शतक, नंबर-5 या उससे नीचे बल्लेबाज़ी करते हुए तीसरा शतक और विकेटकीपर के रूप में तीसरा वनडे शतक था।
केएल राहुल अंत तक नाबाद रहे और उन्होंने 92 गेंदों में 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 112 रन बनाए। उनकी पारी की बदौलत भारत 50 ओवर में 284/7 रन बनाने में सफल रहा।
न्यूजीलैंड की ओर से क्रिस्टियन क्लार्क सबसे सफल गेंदबाज़ रहे, जिन्होंने 3/56 विकेट झटके। इसके अलावा काइल जैमीसन (1/70), ज़ैकरी फॉल्क्स (1/67), जेडन लेनॉक्स (1/42) और कप्तान माइकल ब्रेसवेल (1/34) को एक-एक सफलता मिली।
संक्षिप्त स्कोर:
भारत 284/7 (50 ओवर): केएल राहुल 112* , शुभमन गिल 56; क्रिस्टियन क्लार्क 3/56
न्यूजीलैंड — बल्लेबाज़ी शेष
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे