आईपीएल नीलामी: कैमरन ग्रीन बने इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी
- कोलकाता नाइट राइडर्स ने 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा
नई दिल्ली, 16 दिसंबर (हि.स.)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में 16 दिसंबर को एक नया रिकॉर्ड बन गया। ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआई) ने उन्हें 25.20 करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि में उन्हें अपने साथ जोड़ा। कैमरन ग्रीन के लिए रिकॉर्डतोड़ बोली ने एक बार फिर आईपीएल नीलामी की गर्मजोशी और फ्रेंचाइजियों की रणनीतियों को सुर्खियों में ला दिया है।
केकेआर की यह बोली आईपीएल नीलामी में किसी विदेशी खिलाड़ी पर अब तक की सबसे बड़ी राशि है। इससे पहले यह रिकॉर्ड भी केकेआर के नाम था, जब फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2024 नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था।
इस बीच, 2025 मेगा ऑक्शन से पहले आईपीएल ने विदेशी खिलाड़ियों के लिए एक नया नियम लागू किया था, जिसके तहत “अधिकतम फीस सीमा” तय की गई। यह फैसला फ्रेंचाइजियों की बढ़ती चिंता को देखते हुए लिया गया, क्योंकि हाल के वर्षों में कई बड़े विदेशी खिलाड़ी मेगा ऑक्शन से दूरी बनाकर रखते थे और केवल मिनी ऑक्शन में ही नाम डालते थे।
मिनी ऑक्शन में खिलाड़ियों की संख्या सीमित होने और टीमों की मजबूरी के चलते बोली की रकम तेजी से बढ़ जाती थी, जो कई बार असंतुलित और अस्थिर स्तर तक पहुंच जाती थी। इसी प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिए आईपीएल ने विदेशी खिलाड़ियों के लिए अधिकतम फीस की सीमा लागू करने का फैसला किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे