इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट से सिंधु बाहर, श्रीकांत प्री-क्वार्टरफाइनल में पहुंचे
नई दिल्ली, 14 जनवरी (हि.स.)। इंडिया ओपन सुपर-750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत के लिए मिला-जुला दिन रहा। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु चौंकाने वाले अंदाज़ में पहले दौर में ही बाहर हो गईं, जबकि अनुभवी खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने कड़े मुकाबले में जीत दर्ज कर राउंड ऑफ 16 में जगह बना ली।
इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सिंधु, जो पिछले सप्ताह मलेशिया सुपर-1000 के सेमीफाइनल में पहुंची थीं, शुरुआती गेम जीतने के बावजूद दबाव बनाए नहीं रख सकीं। उन्होंने पहला गेम बेहद करीबी मुकाबले में 22-20 से जीता, लेकिन इसके बाद वियतनाम की थुई लिन्ह गुयेन के सामने 12-21, 15-21 से हार गईं। यह मुकाबला कुल 68 मिनट तक चला।
पुरुष एकल में पूर्व विश्व नंबर-1 किदांबी श्रीकांत को भी आसान जीत नहीं मिली। उन्होंने साथी भारतीय थरुण मन्नेपल्ली के खिलाफ पहला गेम 15-21 से गंवाने के बाद शानदार वापसी करते हुए अगले दो गेम 21-6 और 21-19 से जीतकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।
महिला एकल में चोट से वापसी कर रहीं मालविका बंसोड़ ने धैर्यपूर्ण और मजबूत रक्षात्मक खेल का प्रदर्शन करते हुए चाइनीज ताइपे की पाई यू पो को 21-18, 21-19 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई।
महिला युगल में भारत की ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी ने भी शानदार शुरुआत की। उन्होंने थाईलैंड की ओर्ननिचा जोंगसाथापोर्नपार्न और सुकिट्टा सुवाचाई की जोड़ी को 21-15, 21-11 से आसानी से हराया।
पिछले नवंबर में सैयद मोदी इंटरनेशनल का खिताब बचाने वाली भारतीय जोड़ी का अगला मुकाबला चीन की सातवीं वरीयता प्राप्त ली यी जिंग और लुओ शू मिन से होगा।
हालांकि, मिश्रित युगल में भारत के लिए दिन निराशाजनक रहा। घरेलू दर्शकों के सामने भारत की तीनों जोड़ियां पहले दौर में ही बाहर हो गईं। ध्रुव कपिला और तनिषा क्रास्टो को थाईलैंड के पक्कापोन तीरारत्साकुल और साप्सिरी टैराट्टनाचाई से 15-21, 14-21 से हार का सामना करना पड़ा।
वहीं रोहन कपूर और रुथविका शिवानी गड्डे जर्मनी के मार्विन साइडल और थुक फुओंग गुयेन से 19-21, 14-21 से पराजित हुए। इसके अलावा आशिथ सूर्य और अमृता प्रमुथेश की जोड़ी को जापान के यूइची शिमोगामी और सायाका होबारा के खिलाफ 15-21, 7-21 से हार झेलनी पड़ी।
इस तरह इंडिया ओपन 2026 के शुरुआती दौर में भारत का प्रदर्शन उतार-चढ़ाव भरा रहा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे