इंडिया ओपन 2026: लक्ष्य सेन क्वार्टरफाइनल में पहुंचे, प्रणय और श्रीकांत बाहर
नई दिल्ली, 15 जनवरी (हि.स.)। इंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत की एकल खिताब की उम्मीदें गुरुवार को लक्ष्य सेन के कंधों पर टिक गईं। लक्ष्य ने प्री-क्वार्टरफाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए सीधे गेम में जीत दर्ज कर क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली, जबकि एच. एस. प्रणय और किदांबी श्रीकांत को तीन-तीन गेम तक चले मुकाबलों में हार का सामना कर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।
लक्ष्य सेन ने जापान के केंटा निशिमोटो को 50 मिनट में 21-19, 21-10 से हराया। क्वार्टरफाइनल में अब उनका सामना चीनी ताइपे के लिन चुन-यी से होगा। एच. एस. प्रणय को सिंगापुर के आठवीं वरीयता प्राप्त और पूर्व विश्व चैंपियन लो केन यू के खिलाफ कड़े मुकाबले में 21-18, 19-21, 14-21 से हार झेलनी पड़ी। 58 मिनट तक चले इस मैच को कोर्ट पर पक्षियों की बीट गिरने के कारण दो बार रोकना पड़ा।
किदांबी श्रीकांत भी निर्णायक गेम में हार से नहीं बच सके। उन्हें पांचवीं वरीयता प्राप्त फ्रांस के क्रिस्टो पोपोव के खिलाफ 1 घंटे 6 मिनट चले मुकाबले में 14-21, 21-17, 17-21 से पराजय का सामना करना पड़ा। महिला एकल में भारत की चुनौती समाप्त हो गई, जहां मालविका बंसोड़ को पांचवीं वरीयता प्राप्त चीन की हान यूए से 18-21, 15-21 से हार मिली।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे