शूटिंग लीग ऑफ इंडिया में यूपी प्रोमेथियंस की एंट्री, नोएडा में हुआ आधिकारिक ऐलान

 




नोएडा, 12 जनवरी (हि.स.)। शूटिंग लीग ऑफ इंडिया (एसएलआई) ने नोएडा के प्रोमेथियस स्कूल शूटिंग रेंज में सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान यूपी प्रोमेथियंस को नई फ्रेंचाइजी के रूप में शामिल किया।

कार्यक्रम में नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) के अध्यक्ष कलिकेश सिंह देव, सेक्रेटरी जनरल पवन कुमार सिंह और उपाध्यक्ष के. सुल्तान सिंह के यूपी प्रोमेथियंस फ्रेंचाइजी के मालिक मुकेश शर्मा समेत कई एथलीट उपस्थित थे।

लॉन्च के अवसर पर यूपी प्रोमेथियंस फ्रेंचाइजी के मालिक मुकेश शर्मा ने कहा, “हमारे लिए यूपी प्रोमेथियंस सिर्फ एक टीम का मालिक होना नहीं है। यह एक ओलंपिक खेल को सार्थक और स्थायी तरीके से सपोर्ट करने के बारे में है। शूटिंग भारत के सबसे सफल पदक जीतने वाले खेलों में रही है और हमें लगा कि यह ईमानदारी और धैर्य के साथ निवेश करने के लिए सही खेल है। उन्होंने कहा कि हमें शूटिंग लीग ऑफ इंडिया के विजन और भारतीय निशानेबाजों की अगली पीढ़ी को प्रेरित करने की उसकी क्षमता पर पूरा विश्वास है।

नई फ्रेंचाइजी का स्वागत करते हुए एनआरएआई अध्यक्ष कलिकेश सिंह देव ने कहा कि भारतीय शूटिंग को निरंतर ओलंपिक पदक जीतने वाला खेल बनाने के लिए प्रतिभा को मजबूत संस्थानों, आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, वैज्ञानिक प्रशिक्षण प्रणालियों और दीर्घकालिक निजी निवेश के साथ जोड़ना जरूरी है। यूपी प्रोमेथियंस और शूटिंग लीग ऑफ इंडिया के माध्यम से की गई पहल इसी सोच को दर्शाती है। इस लीग को एक आधुनिक, टीम-आधारित और ब्रॉडकास्ट-फ्रेंडली प्लेटफॉर्म के रूप में तैयार किया गया है, जो खेल को अधिक दृश्यता और लोकप्रियता देगा। यूपी प्रोमेथियंस जैसी फ्रेंचाइजी प्रतिभा को निखारने, दर्शक आधार बढ़ाने और साल भर जुड़ाव बनाए रखने के जरिए प्रतियोगिता से आगे बढ़कर एक टिकाऊ इकोसिस्टम तैयार करने में अहम भूमिका निभाएंगी।”

उन्होंने आगे कहा कि प्रोमेथियस कैंपस में आज जो कुछ देखने को मिला, वह भारतीय शूटिंग के भविष्य में एक गंभीर, सुनियोजित और दूरदर्शी निवेश को दर्शाता है, जो स्कूलों और छोटे शहरों के युवा एथलीटों को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण और बड़े सपने देखने का आत्मविश्वास प्रदान करता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह