मैच फिक्सिंग के कारण 2039 तक निलंबित हुए स्पेनिश टेनिस खिलाड़ी आरोन कॉर्टेस

 


नई दिल्ली, 10 अप्रैल (हि.स.)। स्पेनिश टेनिस खिलाड़ी आरोन कॉर्टेस को मैच फिक्सिंग में शामिल होने के कारण 15 साल के लिए निलंबित कर दिया गया है। इंटरनेशनल टेनिस इंटीग्रिटी एजेंसी (आईटीआईए) ने उक्त जानकारी दी।

कॉर्टेस, जिनकी 2017 में करियर की सर्वोच्च विश्व रैंकिंग 955 है, ने 2016-18 के बीच टेनिस भ्रष्टाचार विरोधी कार्यक्रम के 35 उल्लंघनों को स्वीकार किया और जांच में पूरा सहयोग किया।

एक बयान में, आईटीआईए ने कहा कि कॉर्ट्स के आरोपों में घटनाओं के नतीजे तैयार करना, घटनाओं के नतीजे निकालने के लिए पैसे स्वीकार करना, भ्रष्ट दृष्टिकोण की रिपोर्ट करने में विफलता, टेनिस पर दांव लगाना और वाइल्ड कार्ड के बदले टूर्नामेंट अधिकारियों को पैसे मुहैया कराना शामिल है।

संस्था ने कहा, खिलाड़ी पर 75,000 डॉलर का जुर्माना लगाया गया है, जिसमें से 56,250 डॉलर निलंबित हैं। खिलाड़ी की अपात्रता की अवधि 27 मार्च, 2024 को शुरू हुई और 26 मार्च, 2039 की आधी रात को समाप्त होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील