सोनकपुर स्टेडियम में 10 व 11 फरवरी को होगा इनविटेशनल मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट
Feb 3, 2024, 20:06 IST
मुरादाबाद, 3 फरवरी (हि.स.)। डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन मुरादाबाद के सचिव सतीश शर्मा ने बताया कि एसोसिएशन के तत्वावधान में इनविटेशनल मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन सोनकपुर स्टेडियम मुरादाबाद में 10 व 11 फरवरी को होगा। इसमें सिंगल्स में 35, डबल्स में 80 व 90 से अधिक आयु वर्ग के खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकेंगे।
सचिव सतीश शर्मा ने आगे बताया कि दूसरे शहरों से भी खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेंगे। सभी को पहले एसोसिएशन के जरिये पंजीकरण कराना होगा। विजेता खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार भी दिए जाएंगे। पंजीकरण की अंतिम तिथि 8 फरवरी बताई गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/बृजनंदन