जौनपुर के लाल ने जीता भारत के लिए स्वर्ण पदक

 




जौनपुर, 10 अगस्त (हि.स.)। जलालपुर जौनपुर क्षेत्र के बीबनमऊ गांव निवासी जौनपुर के होनहार पावर लिफ्टर बाबा धीरज बजरंग ने भारत की ओर से दुबई में प्रतिभाग करते हुए विगत दिनों दुबई में आयोजित राॅ एशिया पावर लिफ्टिंग बेंच प्रेस चैंपियनशिप में 120 किलो ग्राम भार वर्ग में प्रतिभाग करते हुए स्क्वाड में 240 किलोग्राम बेंच प्रेस में 155 किलोग्राम एवं डेट दीप में 240 किलोग्राम कुल 635 किलोग्राम भार उठाकर भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता।

इसके साथ ही साथ बेंच प्रेस प्रतियोगिता में भी भारत के लिए रजत पदक जीतकर जौनपुर का नाम रोशन किया। शनिवार को घर लौटने पर बाबा धीरज बजरंग ने अपने इस स्वर्णिम सफलता का श्रेय अपने गुरु सुनील कुमार प्रजापति महासचिव बनारस पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन तथा अपने माता- पिता व चाचा संजीव कनौजिया पूर्व प्रधान को दिया है।

दुबई में भारत का तिरंगा लहराने वाले जौनपुर के इस लाल को बधाई देने वालों में मुख्य रूप से पवन गुप्ता जिला पंचायत सदस्य श्रवण गुप्ता, प्रधान राजेश मिश्रा, पूर्व प्रधान रतन कुमार गुप्ता, एजाज अहमद, छत्रपाल सिंह, बबलू मिश्रा, राम भजन गुप्ता, राजेश सिंह, चिंटू सरोज, डाॅ. अजय कुमार चौधरी, लालजी सोनकर, जेपी यादव के अलावा सभी खेल प्रेमियों ने बधाई दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव / Siyaram Pandey / शरद चंद्र बाजपेयी / बृजनंदन यादव