सोमवार को होंगे अंडर-14 आयु वर्ग क्रिकेट खिलाड़ियों के ट्रायल

 


- ट्रायल में वो खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे जिन्होंने उप्र क्रिकेट एसोसिएशन में अपना पंजीकरण करा लिया है : विजय गुप्ता

मुरादाबाद, 29 सितम्बर (हि.स.)। मुरादाबाद डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव व पूर्व रणजी खिलाड़ी विजय गुप्ता एडवोकेट ने रविवार को बताया कि अंडर- 14 आयु वर्ग में क्रिकेट खिलाड़ियों के ट्रायल सोमवार 30 सितंबर को आईएफटीएम विश्वविद्यालय मुरादाबाद के मैदान पर संपन्न होंगे। ट्रायल प्रक्रिया सुबह 8 बजे प्रारंभ हो जाएगी इसके आधार पर अंडर- 14 आयु वर्ग क्रिकेट हेतु जिले की टीम बनाई जाएगी।

विजय गुप्ता एडवोकेट ने आगे बताया कि यह टीम आगामी प्रतियोगिताओं में मुरादाबाद का प्रतिनिधित्व करेगी। ट्रायल में केवल वहीं खिलाड़ीं प्रतिभा करेंगे, जिन्होंने उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में अपना पंजीकरण कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल