आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन के लिए सिदरा अमीन पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना
ढाका, 6 नवंबर (हि.स.)। पाकिस्तानी क्रिकेटर सिदरा अमीन पर शनिवार को ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी महिला चैम्पियनशिप श्रृंखला के पहले मैच के दौरान आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
यह घटना पाकिस्तान की पारी के छठे ओवर में घटी, जब सिदरा ने लेग बिफोर विकेट दिए जाने पर असहमति जताई। वह मैच में सिर्फ सात रन ही बना सकीं।
आईसीसी ने कहा कि सिदरा को खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहायता कार्मिक के लिए आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 का उल्लंघन करते हुए पाया गया, जो अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर असहमति दिखाने से संबंधित है।
इसके अलावा, सिदरा के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया है, जिसके लिए 24 महीने की अवधि में यह पहला अपराध था। लेवल 1 के उल्लंघनों में न्यूनतम जुर्माना आधिकारिक फटकार, अधिकतम जुर्माना खिलाड़ी की मैच फीस का 50 प्रतिशत और एक या दो डिमेरिट अंक होते हैं।
सिदरा ने अपराध स्वीकार कर लिया और आईसीसी इंटरनेशनल पैनल ऑफ मैच रेफरी के नेयामुर राशिद द्वारा प्रस्तावित सजा को स्वीकार कर लिया, इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं थी।
मैदानी अंपायर मसुदुर रहमान और मोर्शेद अली खान, तीसरे अंपायर मुहम्मद कमरुज्जमां और चौथे अंपायर सजेदुल इस्लाम ने आरोप लगाए थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील