शिवांश ने की शानदार बल्लेबाजी, गुरुकुल ने जीता मैच
लखनऊ, 26 अप्रैल (हि.स.)। एसएमआर क्रिकेट कप अंडर-16 के लीग मैच में गुरुकुल क्रिकेट क्लब ने ब्लैज विलो क्रिकेट क्लब को दो विकेट से हरा दिया। इस मैच में शिवांश सिंह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 96 रन बनाये।
ब्लेज विलो क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज शशि ने 10 रन बनाये। वहीं आर्यामंश ने 40 रन का योगदान दिया, जबकि तुशार ने 27 रन बनाये। वहीं राजवीर सिंह ने 50 रन बनाये, जबकि नीरज यादव और अब्दूल ने 12-12 रन का योगदान दिया। गुरुकुल क्रिकेट क्लब की टीम ने आठ विकेट गवांकर 201 रन बना लिये और मैच को दो विकेट से जीत लिया। सलामी बल्लेबाज उत्कर्ष ने 15 रन का योगदान दिया। शिवांश सिंह ने 10 चौका और पांच छक्का की मदद से 96 रन बनाये। रोहित यादव ने 24 रन बनाये, जबकि मनीष ने 23 रन का योगदान दिया और अंत तक क्रीज पर जमे रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/दिलीप