नवंबर माह के प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नामित हुईं शेफाली वर्मा

 


दुबई, 05 दिसंबर (हि.स.)। भारत की स्टार बल्लेबाज़ शेफाली वर्मा, जिन्होंने महिला विश्व कप फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को पहली बार खिताबी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई, उन्हें आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ (नवंबर) के लिए नामित किया गया है।

शेफाली के साथ इस माह के नामांकन में यूएई की एशा ओजा और थाईलैंड की थिपाचा पुथावोंग शामिल हैं, जिन्होंने हाल ही में संपन्न आईसीसी विमेंस इमर्जिंग नेशंस ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन किया।

आखिरी समय में भारतीय टीम में शामिल की गई शेफाली ने फाइनल मुकाबले में भारत की पहली आईसीसी खिताबी जीत में शीर्ष स्कोरर की भूमिका निभाई। नवंबर में खेले गए एकमात्र वनडे में उन्होंने 87 रन (78 गेंदों में) बनाए, उनका स्ट्राइक रेट 111.53 का रहा और गेंदबाज़ी में 2 अहम विकेट (सुन लूस और मारीज़ाने कैप) भी लिए।

उनके ऑलराउंड प्रदर्शन ने दबाव वाले पलों में भारत को मैच पर पकड़ मजबूत करने में मदद की।

वहीं थाईलैंड की स्पिनर थिपाचा पुथावोंग ने इमर्जिंग नेशंस ट्रॉफी में कमाल दिखाया। टीम को खिताबी जीत दिलाई। वह टूर्नामेंट में 15 विकेट लिए, जो संयुक्त रूप से सबसे टूर्नामेंट में सबसे अधिक थे। उन्होंने फाइनल में स्कॉटलैंड के खिलाफ 4 महत्वपूर्ण विकेट लिए। उनका

इकोनॉमी रेट 4.25 रहा।

उन्होंने अपनी बेहतरीन स्पिन गेंदबाज़ी से बल्लेबाज़ों को लगातार परेशान किया।

इन दोनों के अलावा यूएई की ऑलराउंडर एशा ओजा ने पूरे टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन किया।

उन्होंने 7 टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 137.50 की स्ट्राइक रेट से 187 रन बनाए। इसके अलावा गेंदबाज़ी में 7 विकेट लिए। नामीबिया के खिलाफ अंतिम मुकाबले में नाबाद 68 रन, साथ ही 2 विकेट, और टीम को 28 रन की जीत दिलाई।

एशा ने साबित किया कि वह एक पूर्ण ऑलराउंडर के रूप में मैच का रुख मोड़ सकती हैं।

इन तीनों खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए नवंबर माह के प्लेयर ऑफ द मंथ की दौड़ काफी दिलचस्प होने वाली है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे