डी रॉसी के नेतृत्व में रोमा ने लगातार दर्ज की दूसरी जीत, सालेर्निटाना को 2-1 से हराया

 


रोम, 30 जनवरी (हि.स.)। रोमा के नए मुख्य कोच डेनिएल डी रॉसी के नेतृत्व में उनकी टीम ने सोमवार को सेरी ए में सालेर्निटाना को 2-1 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।

पहला हाफ गोलरहित रहने के बाद, रोमा ब्रेक के बाद पाउलो डायबाला ने 51वें मिनट में पेनल्टी के जरिये गोल कर अपना टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। मैच के 66वें मिनट में लोरेंजो पेलेग्रिनी ने रिक कार्सडॉर्प के क्रॉस पर शानदार गोल कर रोमा की बढ़त 2-0 कर दी।

ग्रिगोरिस कस्तानोस ने 70वें मिनट में सालेर्निटाना के लिए एकमात्र गोल किया और स्कोर 2-1 हो गया, अंत में यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ।

जीत के साथ, रोमा 35 अंकों के साथ अस्थायी रूप से पांचवें स्थान पर है, जबकि सालेर्निटाना सबसे निचले पायदान पर है।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील