सचिवालय कप 2024: स्कूल एजुकेशन और यूजेवीएनएल सेमीफाइनल में पहुंचे

 




देहरादून, 08 अक्टूबर (हि.स.)। स्कूल एजुकेशन और यूजेवीएनएल ने अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता सचिवालय कप 2024 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। मंगलवार को पेयजल टीम के खिलाफ खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच में स्कूल एजुकेशन ने 4 विकेट से जीत दर्ज की, जबकि यूजेवीएनएल ने दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में हेल्थ आयुष विभाग को 3 रन से हरा दिया।

देहरादून के महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड में पहला क्वार्टर फाइनल मैच पेयजल एवं स्कूल एजुकेशन टीम के बीच 18-18 ओवर का खेला गया। पेयजल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 06 विकेट पर 115 रन बनाए। राजेंद्र ओली ने 36 और नागेंद्र ने 27 रन बनाए। दीपक ने 02 विकेट लिए। जवाब में स्कूल एजुकेशन की टीम ने 14.5 ओवर में 06 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। केडी सिंह ने 32 और अभिलाष ने 27 रन बनाए। आयुष शर्मा और नागेंद्र ने 02-02 विकेट लिए। स्कूल एजुकेशन ने यह मैच 4 विकेट से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दीपक को दिया गया।

यहां दूसरा मैच यूजेवीएनएल एवं हेल्थ आयुष विभाग के बीच खेला गया। यूजेवीएनएल की टीम पहले खेलते हुए 19 ओवर में 95 रन पर ऑलआउट हो गई। जगदीश ने 29 और सुनील ठाकुर ने 14 रन बनाए। मनोज और रमेश ने 02-02 विकेट लिए। जवाब में हेल्थ आयुष विभाग की टीम 18.4 ओवरों में 92 रनों पर ऑल आउट हो गई। योगेश उनियाल ने सर्वाधिक 27 रन बनाए। मुकेश कुमार ने 04 और विनोद कुमार ने 03 विकेट लिए। इस तरह यूजेवीएनएल ने यह मैच 03 रन से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच मुकेश कुमार को दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह