सचिवालय कप 2024: सचिवालय डेंजर और यूजेवीएनएल क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
देहरादून, 07 अक्टूबर (हि.स.)। यूजेवीएनएल और सचिवालय डेंजर ने अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता सचिवालय कप 2024 के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सोमवार को खेले गए प्री क्वार्टर फाइनल मैच में यूजेवीएनएल ने वीपीडीओ को 10 विकेट से हराया, जबकि सचिवालय डेंजर ने एजुकेशन स्पोर्ट्स को 13 रनों से हराया। अब कल क्वार्टर फाइनल मैच खेले जाएंगे।
देहरादून के महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड में पहला मैच यूजेवीएनएल एवं वीपीडीओ के बीच खेला गया। वीपीडीओ की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 81 रनों पर ऑलआउट हो गई। सुधीर ने 22 रन बनाए। मुकेश कुमार ने 04 विकेट लिए। जवाब में यूजेवीएनएल की टीम ने 8 ओवर में बिना विकेट खोए मैच जीत लिया। नवीन जोशी ने 41 और दीपक प्रसाद ने 20 रन बनाए। इस तरह यूजेवीएनएल ने मैच 10 विकेट से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मुकेश कुमार को दिया गया।
यहां दूसरा मैच सचिवालय डेंजर एवं एजुकेशन स्पोर्ट्स के बीच खेला गया। सचिवालय डेंजर ने पहले खेलते हुए 02 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए। चंदन बिष्ट ने 50, नूर मोहम्मद ने 45 और अरविंद राणा ने 40 रन बनाए। कृष्ण कांत और प्रदीप ने 01-01 विकेट लिए। जवाब में एजुकेशन स्पोर्ट्स की टीम 18.4 ओवरों में 145 रनों पर ऑलआउट हो गई। कृष्ण कांत ने सर्वाधिक 36 रन बनाए। सुंदर सिंह ने 03 और अमित तोमर ने 02 विकेट लिए। इस तरह डेंजर ने यह मैच 13 रनों से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच सुंदर सिंह को दिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह