सौरभ ने की शानदार बल्लेबाजी, एनईआर ने जीता मैच

 


लखनऊ, 23 जनवरी (हि.स.)। सुबोध मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में नार्थ ईस्टर्न रेलवे ने यूपी टीम्बर क्रिकेट क्लब को 67 रन से हराकर बढ़त बना ली। इस मैच में एनईआर के सौरभ दुबे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 92 गेंद पर 144 रन बनाये।

तीस ओवर के निर्धारित मैच में एनईआर ने चार विकेट गंवाकर 235 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज अन्नु मात्र चार रन बनाकर पवेलियन लौट गये। वहीं दूसरे क्रम के बल्लेबाज सौरभ दुबे ने आते ही धुआंधार बल्लेबाजी शुरू की और 14 चौका तथा सात छक्का की मदद से 92 गेंद पर 144 रन बना डाले। प्रशांत अवस्थी ने तीन छक्का की मदद से 45 बाल पर 54 रन बनाये। वहीं यूपी टिम्बर क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 168 रन पर ही पवेलियन वापस लौट गयी। सलामी बल्लेबाज प्रतीक सिंह ने दो चौका और सात छक्का की मदद से 62 बाल पर अपनी टीम में सर्वाधिक 80 रन बनाये। वहीं आकाश और अभिनय शून्य पर ही पवेलियन वापस लौट गये। जय शुक्ला ने 33 रन बनाये, जबकि यासिर तारिक ने 22 रन का योगदान दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/सियाराम