सऊदी स्मैश 2024: मनिका बत्रा अंतिम 16 में, विश्व की दूसरे नंबर की खिलाड़ी वांग मन्यु को हराया
नई दिल्ली, 6 मई (हि.स.)। भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने सोमवार को जेद्दा में सऊदी स्मैश टूर्नामेंट में विश्व की दूसरे नंबर की खिलाड़ी वांग मन्यु को हराकर राउंड 16 में प्रवेश किया।
बत्रा ने चीन की वांग को 37 मिनट में 3-1 (6-11, 11-5, 11-7, 12-10) से हराया। अंतिम 16 में मनिका का सामना जर्मनी की नीना मित्तलहम से होगा, जो विश्व में 14वें स्थान पर हैं।
विश्व में 39वें स्थान पर काबिज बत्रा ने शनिवार को रोमानिया की एंड्रिया ड्रैगोमैन पर 3-0 (11-6, 13-11, 11-8) की जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की थी।
मिश्रित युगल में, हरमीत देसाई और यशस्विनी घोरपड़े ने 5वीं वरीयता प्राप्त स्पेनिश जोड़ी अल्वारो रॉबल्स और मारिया जियाओ को 3-2 (11-5, 5-11, 3-11, 11-7,11-7) से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
हरमीत और यशस्विनी ने अपने शुरुआती दौर के मैच में चिली के निकोलस बर्गोस और पॉलिना वेगा को 3-2 (11-7, 9-11, 11-4, 4-11, 11-5) से हराया था।
आज बाद में, एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता अयहिका और सुतिर्था मुखर्जी महिला युगल के राउंड ऑफ 32 में मिस्र की मरियम और मारवा अल्होदाबी से भिड़ेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील