फीफा विश्व कप 2034 की मेजबानी के लिए बोली लगाएगा सऊदी अरब

 


जेनेवा, 1 नवंबर (हि.स.)। सऊदी अरब ने 2034 फुटबॉल विश्व कप की मेजबानी में रुचि दिखाई है, फीफा ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की। विश्व फुटबॉल शासी निकाय को 2030 फीफा विश्व कप की मेजबानी के लिए मोरक्को, पुर्तगाल, स्पेन और उरुग्वे से भी रुचि की पुष्टि मिली है।

फीफा ने घोषणा की कि इस पहले चरण के बाद फीफा विश्व कप के दोनों संस्करणों के लिए पूरी तरह से बोली प्रक्रिया अपनाई जाएगी, जिसमें मेजबानों की नियुक्ति 2024 में फीफा कांग्रेस में एकत्र हुए सदस्य संघों द्वारा की जाएगी।

मूल्यांकन रिपोर्ट प्रकाशित करने से पहले फीफा बोलीदाताओं के साथ बातचीत शुरू करेगा। फीफा कांग्रेस रिपोर्टों पर चर्चा करेगी और संबंधित प्रतियोगिताओं के मेजबानों की नियुक्ति करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील