चौधरी नौनिहाल क्लब की एकतरफा जीत
-संतोष दीक्षित मेमोरियल टी-20 कैशमनी क्रिकेट
प्रयागराज, 25 अप्रैल (हि.स.)। राहुल राजपाल (50 रन एवं दो विकेट) और प्रथम मिश्र (48 रन एवं तीन विकेट) के खेल से चौधरी नौनिहाल सिंह क्लब ने संतोष दीक्षित मेमोरियल टी-20 कैशमनी क्रिकेट प्रतियोगिता में रिज़वी एजुकेशनल ग्रुप को दस विकेट से हराया।
दौलत हुसैन मैदान पर गुरुवार को खेले गए अंतिम लीग मैच में रिज़वी एजुकेशनल ग्रुप ने 17.3 ओवर में 98 रन (विभव कुशवाहा 48, रोशन सिंह 22, प्रथम मिश्र 3-09, राहुल राजपाल 2-18) बनाये। जवाब में चौधरी नौनिहाल सिंह क्लब ने 6.3 ओवर में बिना विकेट खोए 102 रन (राहुल राजपाल 50 नाबाद, प्रथम मिश्र 48 नाबाद) बना लिए। प्रथम मिश्र को कालिदास क्रिकेट टूर्नामेंट कमेटी के महासचिव व सेंट जोसेफ कॉलेज के पूर्व क्रिकेट कप्तान मनीष यादव ने मैन ऑफ दि मैच का पुरस्कार दिया। मैच में मोहम्मद आरिफ व तौसीफ शेख ने अम्पायरिंग और खुर्शीद अहमद ने स्कोरिंग की।
प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मुकाबला शुक्रवार को चौधरी नौनिहाल क्लब और भानु प्रताप सिंह क्लब के बीच सुबह आठ बजे से खेला जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/दिलीप