संतोष ट्रॉफी 2024 की मेजबानी करेगा अरुणाचल प्रदेश

 




इटानगर, 01 फरवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय फुटबॉल चैम्पियनशिप के 77वें संस्करण की संतोष ट्रॉफी 2024 की अंतिम दौर की मेजबानी अरुणाचल प्रदेश करेगा। आज ट्रॉफी को इटानगर में लाया गया।

चैंपियनशिप 21 फरवरी से 9 मार्च तक गोल्डन जुबली आउटडोर स्टेडियोम, यूपिया में निर्धारित है, जिसमें फ्लड लाइट (अंतरराष्ट्रीय मानक) के तहत दिन और रात में तीन मैच खेला जाएंगा।

यह बात ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) के कोषाध्यक्ष सह ऑल अरुणाचल फुटबॉल एसोसिएशन (एएएफए) के महासचिव किपा अजय ने आज अरुणाचल प्रेस क्लब में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए इसकी जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और विभिन्न विभागों के समर्थन के बिना राष्ट्रीय चैंपियनशिप की मेजबानी संभव नहीं होती। किपा ने मुख्यमंत्री पेमा खांडू, एआईएफएफ के अध्यक्ष कल्याण चौबे और उनकी टीम को सपनों को हकीकत में बदलने और समर्थन देने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि 83 साल बाद ट्रॉफी हमारे राज्य में पहुंची है।

उन्होंने कहा, यह खेल के प्रति खांडू के व्यक्तिगत उत्साह और चिंता के कारण संभव हुआ है, जिन्होंने यूपिया स्टेडियम के सफल निर्माण के लिए धन स्वीकृत किया था।

तैयारी कार्य से संबंधित जानकारी देते हुए उन्होंने कहा, मेहमान टीमों को सर्वोत्तम आवास उपलब्ध कराया जाएगा, जिसके लिए इटानगर, नाहरलागुन और निर्जुली में स्थानों की पहचान की गई है। फुटबॉल प्रेमियों के उत्साह को देखते हुए टिकट भी प्रति मैच के लिए 100 रुपये तय किया गया है।

तैयारी और टीम के प्रदर्शन के बारे में जानकारी साझा करते हुए एआईएफएफ के सदस्य जॉन नीलम ने कहा कि 22 खिलाड़ियों वाली टीम अरुणाचल टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए पूरी तरह तैयार है।

टूर्नामेंट में 12 टीमें एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा करेंगी। जैसे ग्रुप ए से अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, गोवा, असम, सर्विसेज, केरल और ग्रुप बी से: कर्नाटक, महाराष्ट्र, दिल्ली, मणिपुर, मिजोरम और रेलवे है। पहला मैच मेजबान टीम अरुणाचल और गोवा के बीच खेला जाएगा।

अभ्यास का स्थान राजीव गांधी स्टेडियम (नाहरलागुन), एनईआरआईएसटी ग्राउंड (निर्जुली) और संगेई ल्हाडेन स्पोर्ट्स अकादमी (चिम्पू) में होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/तागू/अरविंद