संदीप सूरी मेमोरियल क्रिकेट: वत्सल के शानदार खेल से एयरलाइनर क्रिकेट अकादमी अंतिम आठ में

 


नई दिल्ली, 8 फ़रवरी (हि.स.)। सत्यवती कॉलेज ग्राउंड में खेले जा रहे 35 वे संदीप सूरी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को एयरलाइनर क्रिकेट अकादमी ने यंग क्रिकेटर टीम को 10 रनो से हराकर अंतिम आठ में प्रवेश किया।

मैच में एयरलाइनर क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मैन ऑफ द मैच वत्सल (95) और मयंक पाल (65) के शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 35 ओवर में आठ विकेट की बदौलत 333 रन बनाए। यंग क्रिकेटर की तरफ से नितिन बैसोया ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 46 रन देकर 3 विकेट लिये।

जवाब में यंग क्रिकेटर की टीम 34 ओवर में 323 रनों पर ऑल आउट हो गई। यंग क्रिकेटर की तरफ से प्रतीक (78), प्रतीक खासा (59) और गौरव रावत (54) ने अर्धशतक लगाए, जबकि नीरज यादव ने भी 32 रनों की अच्छी पारी खेली।

एयरलाइनर क्रिकेट अकादमी की तरफ से भवयदीप और तनुज पंवार ने दो-दो विकेट लिए। प्रतीक को फाइटर ऑफ़ द मैच का अवार्ड दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील