संदीप सूरी क्रिकेट कप: एनी स्पोर्ट्स क्लब सेमीफइनल में, मयंक बंसल का शतक
नई दिल्ली, 15 फ़रवरी (हि.स.)। एनी स्पोर्ट्स क्लब ने गुरुवार को सत्यवती कॉलेज ग्राउंड में खेले जा रहे 35वें संदीप सूरी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में सत्यवती कॉलेज को 40 रनो से हराकर सेमीफइनल में प्रवेश किया।
एनी स्पोर्ट्स क्लब ने मैन ऑफ द मैच मयंक बंसल (62 गेंदों में 102 रन) के विस्फोटक शतक की बदौलत 40 ओवर में 308 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। मयंक के अलावा आंजनेय सूर्यवंशी ने बेहतरीन अर्धशतक लगाते हुए 79 रन बनाए, जबकि प्रशांत (44) और आयुष (35) ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। सत्यवती कॉलेज की ओर से अलिप्त गुप्ता ने 3 विकेट लिये।
जवाब में सत्यवती कॉलेज की टीम 38 ओवर में 268 रनों पर सिमट गई। सत्यवती कॉलेज की ओर से अमोल चेलानी ने शानदार शतक लगाते हुए 104 रन बनाए, जबकि मोहमद ताइफ़ ने 56 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। एनी स्पोर्ट्स क्लब की तरफ से गोविन्द मित्तल ने 3 और फारुख अहमद ने 2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मयंक बंसल को दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील